Kishangarh Dumping Yard: अजमेर के किशनगढ़ का डंपिंग यार्ड घूमने के लिए सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है. डंपिंग यार्ड में नजर आने वाली सफेद परत बर्फ की तरह चमकता है. इसलिए इस जगह को राजस्थान का मालदीव भी कहा जाता है.
Trending Photos
Kishangarh Dumping Yard: राजस्थान के अजमेर जिले से 30 किलोमीटर की दूरी पर मार्बल नगरी के नाम से प्रसिद्ध किशनगढ़ पर्यटन स्थल है. प्राकृतिक सौंदर्य के साथ यह जगह मानव निर्मित पर्यटन स्थलों के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां पर बनाया गया डंपिंग यार्ड घूमने के लिए सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान के इस जिले में बनेगा "ऑक्सीजन जोन", लगाए जाएंगे 100 प्रजातियों के पौधे
डंपिंग यार्ड में नजर आने वाली सफेद परत बर्फ की तरह चमकता है. इसलिए इस जगह को राजस्थान का मालदीव भी कहा जाता है.किशनगढ़ डंपिंग यार्ड में बर्फ की तरह नजर आने वाला सफेद परत संगमरमर को काटने पर निकला हुआ पाउडर होता है.
जो देखने में बर्फ जैसा लगता है. इन छोटे-छोटे टीलों के बीच में जमा पानी बिल्कुल आइसलैंड जैसा दिखाई देता है. यही कारण है कि किशनगढ़ डंपिंग यार्ड को राजस्थान का मालदीव भी कहा जाता है.
स्विट्जरलैंड से भी खूबसूरत नजारा
डंपिंग यार्ड में हर मौसम में लोग घूमने आते हैं, लेकिन सर्दियों के मौसम में डंपिंग यार्ड में स्विट्जरलैंड जैसा एहसास मिलता है. कड़ाके की ठंड में स्विट्जरलैंड जैसी वादियां लोगों को पसंद आती हैं. सर्दी के मौसम में डंपिंग यार्ड फैमली के साथ घूमने के लिए बेस्ट जगह है.
फिल्मों और गानों के शूटिंग के लिए है फेमस
किशनगढ़ में स्थित डंपिंग यार्ड 300 बीघा में बना हुआ है. बॉलीवुड के बहुत सारे फिल्मों और गानों की शूटिंग डंपिंग यार्ड में हुई है. इसके साथ ही लोग यहां पर शादियों की प्री-वेडिंग शूट कराने भी आते हैं. यहां पूरे साल पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है.
साथ ही डंपिंग यार्ड में घूमने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता. यहां पर्यटक निशुल्क घूम सकते हैं. लेकिन डंपिंग यार्ड में घूमने के लिए आपको मार्बल एसोसिएशन से परमिशन लेनी पड़ेगी. यदि आप फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी या कोई शूटिंग करना चाहते हैं, तो आपको अलग से अनुमति लेनी पड़ेगी. पर्यटकों के लिए डंपिंग यार्ड सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है.