हनुमान मंदिर जा रहे परिवार के साथ हुआ सड़क हादसा, 1 महिला और 12 साल के मासूम की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1241436

हनुमान मंदिर जा रहे परिवार के साथ हुआ सड़क हादसा, 1 महिला और 12 साल के मासूम की मौत

अलवर जिले के किशनगढ़बास थानान्तर्गत भिवाड़ी-करौली मेघा हाइवे पर  घाटा बम्बोरा में एक अल्टो कार के अनियन्त्रित होकर पलट जाने का मामला सामने आया है. इस हादसे में कार में सवार एक 50 साल की महिला एवं एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई. 

हनुमान मंदिर जा रहे परिवार के साथ हुआ सड़क हादसा, 1 महिला और 12 साल के मासूम की मौत

Kishangardh Bas: अलवर जिले के किशनगढ़बास थानान्तर्गत भिवाड़ी-करौली मेघा हाइवे पर  घाटा बम्बोरा में एक अल्टो कार के अनियन्त्रित होकर पलट जाने का मामला सामने आया है. इस हादसे में कार में सवार एक 50 साल की महिला एवं एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, हरियाणा के धारूहेड़ा  के रहने वाले रतीराम सैनी  अपने परिवार के साथ  शानिवार को सुबह छ:बजे सरिस्का अभ्यारण्य पर बने पांडूपोल हनुमान मंदिर के दर्शन करने के लिए जा रहे थे.

यह भी पढे़ं- उदयपुर हत्याकांड का कराची कनेक्शन, कन्हैयालाल का हत्यारा जाकिर नाइक को मानता था आका

बता दें के घटना के समय  कार चालक सहित कुल छः लोग सवार थे, जिनमें रतीराम सैनी, प्रेमवती, रतीराम सैनी, पौत्र नितेश सैनी और पौत्री तनु सैनी , बेटी  प्रवीण सैनी व चालक नरेश कुमार यादव सवार थे. दुर्घटना की सूचना मिलते ही  किशनगढ़बास पुलिस  ने मौके पर पहुंचकर  घायलों को किशनगढ़बास राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में  प्रथमिक इलाज के लिए भिजवाया. जहां पर चिकित्सकों ने प्रेमवती सैनी और उसके पौत्र तुषार को मृत घोषित कर दिया तथा बाकी सभी घायलों का उपचार किया. चिकित्सकों ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए.

अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Trending news