नए साल पर पर्यटकों की जेब होगी ढीली, सेवन वंडर्स के लिए देना होगा इतना किराया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1511708

नए साल पर पर्यटकों की जेब होगी ढीली, सेवन वंडर्स के लिए देना होगा इतना किराया

Ajmer News: नए साल पर अजमेरवासियों को  आनासागर झील किनारे बने सेवन वंडर्स को निहारने के लिए एन्ट्री फीस देनी होगी. यह सेवन वंडर्स अजमेर स्मार्ट सिटी के तहत बनाए गए थे.

नए साल पर पर्यटकों की जेब होगी ढीली, सेवन वंडर्स के लिए देना होगा इतना किराया

Ajmer: अजमेर में आनासागर झील किनारे बने सेवन वंडर्स को निहारने के लिए नए साल की शुरूआत से अजमेरवासियों को  शुल्क देना पड़ेगा. पर्यटन विभाग की तरफ से लगाई गई फीस के बाद भी पर्यटक और शहरवासियों में एन्ट्री फीस लगने  के बावजूद भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा हैं. 

बता दे कि यह सेवन वंडर्स अजमेर स्मार्ट सिटी के तहत बनाए गए थे.  सेवन वंडर्स का दीदार अब तक नि:शुल्क किया जाता रहा है,, लेकिन अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से सेवन वंडर्स की आवश्यक व्यवस्था के तहत  रखरखाव के लिए 2 जनवरी 2023 से नई व्यवस्था कर दी. 

सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है. 18 वर्ष एवं उससे अधिक  उम्र के लोगों के लिए 10 रुपए एवं 18 वर्ष से कम आयु के सदस्यों के लिए 5 रुपए प्रति सदस्य प्रवेश शुल्क रखा गया है. सुबह 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक इसे खोला जाएगा. 

प्रवेश शुल्क की रसीद अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकृत प्रतिनिधियों द्वारा प्रातः 11 बजे से सांय 7.30 बजे तक जारी की जा रही है. बिना टिकट सेवन वंडर्स में प्रवेश पर रोक रहेगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से उद्घाटन के बाद से ही लोगों की भीड़ देखी जा रही थी लेकिन सोमवार से टिकट शुरू करने के बावजूद भीड़ है. वही, लोगों के लिए यह सेल्फी प्वाइंट बना हुआ है.

बता दें कि अमेर में यह सेवन वंडर्स वैशाली नगर स्थित एमपीएस स्कूल के सामने 10.5 करोड़ की लागत से लगभग 1 हेक्टेयर भूखंड में बनाया गया है. जिसे अजमेर की शान के रूप में देखा जाता रहा है.

Reporter: Ashok Bhati

खबरें और भी हैं...

राजस्थान में एक ही चिता पर 8 लोगों का किया अंतिम संस्कार,नए साल में हुई थी सब की मौत

राजस्थान में अगले 7 दिन में होगा बदलाव, आलाकमान ने गहलोत पायलट से की ये फाइनल चर्चा

Rajasthan Love Story: सास का दामाद पर आया दिल, जंवाई ले भागा प्रेमिका

Trending news