किसान की जमीन से निकला खजाना, खुदाई के लिए लगानी पड़ी पुलिस, जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow11605304

किसान की जमीन से निकला खजाना, खुदाई के लिए लगानी पड़ी पुलिस, जानें पूरा मामला

Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जालौन में प्रधानमंत्री आवास के निर्माण के दौरान भारी मात्रा में चांदी के सिक्के मिले हैं. जिसके बाद मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है.

किसान की जमीन से निकला खजाना, खुदाई के लिए लगानी पड़ी पुलिस, जानें पूरा मामला

Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जालौन (Jalaun) से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तत्वाधान में मकान निर्माण के दौरान भारी मात्रा में चांदी के सिक्के बरामद हुए हैं. गौर करने वाली बात यह है कि ये चांदी के सिक्के करीब-करीब 150 साल पुराने हैं. मौके से अबतक 250 चांदी के सिक्के और चांदी के कड़े भी मिले हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिसबल तैनात कर दिया गया है.

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस मकान का निर्माण जालौन के व्यासपुरा गांव में चल रहा है. किसान कमलेश कुशवाहा ने बताया कि पीएम आवास योजना की राशि मिलने के बाद वे मकान का निर्माण करा रहे थे. इस बीच 10 मार्च को मकान की बुनियाद की खुदाई के दौरान मजदूरों को चांदी के सिक्के मिले.

देखते ही देखते ये खबर आग की तरह फैल गई. जिसके तुरंत बाद प्रशासन ने घटना का संज्ञान लिया. खुदाई का जिम्मा प्रशासन ने अपने हाथ ले लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये चांदी के सिक्के साल 1861 के हैं और इनका इस्तेमाल भी किया जाता था.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news