Weather Today: मौसम को ये क्या हो गया? सुबह कोहरा-सर्दी, दिन में धूप-गर्मी; तापमान सामान्य से ज्यादा
Advertisement
trendingNow12541217

Weather Today: मौसम को ये क्या हो गया? सुबह कोहरा-सर्दी, दिन में धूप-गर्मी; तापमान सामान्य से ज्यादा

Aaj Ka Mausam: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार (2 दिसंबर) को दिन के समय धूप खिली रही और तापमान 27.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.1 डिग्री अधिक था. न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 0.9 डिग्री अधिक रहा.

Weather Today: मौसम को ये क्या हो गया? सुबह कोहरा-सर्दी, दिन में धूप-गर्मी; तापमान सामान्य से ज्यादा

Delhi-NCR Weather 3 December 2024: दिसंबर का महीना आ गया है, लेकिन अब भी दिन के समय मौसम गर्म हो रहा है. दिन के समय बाहर निकलने पर धूप अभी भी कड़ी लग रही है. वहीं, रात होते मौसम की चाल बदल जा रही और ठंड का अहसास हो रहा है. इस वजह से सुबह और शाम के समय ही गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस की जा रही है, लेकिन दिन के समय लोग हल्के कपड़ों में ही नजर आ रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार (2 दिसंबर) को दिन के समय धूप खिली रही और तापमान 27.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.1 डिग्री अधिक था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 0.9 डिग्री अधिक रहा.

आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, मंगलवार (3 दिसंबर) को सुबह के समय हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है, जबकि दिन होने के बाद मौसम साफ हो जाएगा और धूप खिली नजर आएगी. मौसम विभाग ने मंगलवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है.

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन वायु गुणवत्ता मे सुधार

राष्ट्रीय राजधानी में दिसंबर के पहले दो दिनों के दौरान लोगों को जहरीली हवा से राहत मिली, क्योंकि शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 280 के साथ ‘खराब’ श्रेणी में बना रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को शाम 4 बजे 24 घंटे का औसत एक्यूआई 280 रहा, जो रविवार के 285 से थोड़ा कम है. तीस अक्टूबर को वायु गुणवत्ता ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ में पहुंच गई थी. तब से दिल्ली में एक्यूआई ‘बहुत खराब’ तथा ‘गंभीर’ (एक्यूआई 400 से अधिक) श्रेणी में रहा.

राजधानी दिल्ली का रविवार को 32 दिनों में पहली बार एक्यूआई 300 से नीचे आया, जिसमें शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाओं और पर्याप्त धूप का योगदान था. समीर ऐप के अनुसार शहर के 38 निगरानी केंद्रों में से 12 ने सोमवार को वायु गुणवत्ता को 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया, जबकि 25 ने इसे 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया. एक केंद्र पर ‘संतोषजनक’ वायु गुणवत्ता रही. सीपीसीबी के अनुसार शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है। मंगलवार से बृहस्पतिवार तक शहर में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना है.

झारखंड में न्यूनतम तापमान में 3 से 3 डिग्री होगा कम

झारखंड में बुधवार से सर्दी बढ़ने के आसार हैं और मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान व्यक्त किया है. राज्य में चक्रवात ‘फेंगल’ के प्रभाव के कारण शनिवार से कोहरा और बादल छाए हुए हैं. चक्रवात ‘फेंगल’ शनिवार को पुडुचेरी के पास पहुंचा, जिससे मूसलाधार बारिश हुई और केंद्र शासित प्रदेश में कई स्थानों पर जलभराव हो गया. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा, 'बादलों और कोहरे के कारण मंगलवार तक न्यूनतम तापमान में बदलाव नहीं हुआ. इसके बाद दो दिनों में इसमें तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.' रांची में सोमवार को न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक है और रविवार को अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से करीब एक डिग्री कम रहा. पूरे राज्य में सोमवार को गढ़वा में सबसे कम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

कर्नाटक में बारिश के आसार, स्कूल-कॉलेज बंद

कर्नाटक में बेंगलुरु और अलग-अलग हिस्सों में चक्रवात ‘फेंगल’ के प्रभाव के कारण अगले दो दिनों तक बारिश जारी रहेगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि चक्रवात ‘फेंगल’ अब कमजोर हो गया है, लेकिन बेंगलुरु में रविवार शाम से ही बारिश हो रही है. आईएमडी के अधिकारियों का कहना है कि तटीय कर्नाटक तथा दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. अधिकारियों ने कहा कि इन क्षेत्रों में बुधवार से बारिश के कम हो जाने की संभावना है. आईएमडी ने एक बयान में कहा कि दबाव (चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’) उत्तरी तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी से पश्चिम की ओर बढ़ गया और उत्तरी आंतरिक तमिलनाडु पर सुबह साढ़े पांच बजे यह कमजोर हो गया.

आईएमडी ने तीन दिसंबर के लिए दक्षिण कर्नाटक तट पर 35 किमी प्रति घंटे से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक हवा चलने और इसके 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच जाने के आसार जताएं हैं. मछुआरों को इस दौरान इन जगहों से सटे समुद्री क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है. लगातार बारिश को देखते हुए कोलार, चिक्कबल्लापुरा, चामराजनगर और मैसूरु के उपायुक्तों (डीसीपी) ने एहतियात के तौर पर दो दिसंबर को इन जिलों में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषित कर दी है.

तमिलनाडु विल्लुपुरम में बाढ़ का प्रकोप

उत्तरी तमिलनाडु का विल्लुपुरम जिला अभूतपूर्व बाढ़ से जूझ रहा है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोमवार को क्षेत्र का दौरा किया और प्रभावित लोगों से बात कर उन्हें राहत सामग्री वितरित की. विल्लुपुरम से होकर गुजरने वाली सभी रेल सेवाओं के अस्थायी रूप से निलंबित हो जाने से सैकड़ों यात्री प्रभावित हुए हैं. रेलवे के एक अधिकारी ने स्थिति में सुधार होने पर सुरक्षा मानदंडों का पालन करते हुए सेवाओं को फिर से शुरू करने का संकेत दिया है. विल्लुपुरम और उसके आसपास के प्रमुख चेन्नई-तिरुचिरापल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात भी प्रभावित हुआ. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि उत्तर तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी के ऊपर पहुंचा चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ सोमवार को कमजोर होकर कम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो गया. विल्लुपुरम शहर, आस-पास के कस्बे और गांव भारी बारिश से प्रभावित हुए हैं और बाढ़ का पानी निचले इलाकों में चला गया है.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news