Parvesh Verma Mock Arvind Kejriwal: एक चुनावी सभा में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस जन्म में आम आदमी पार्टी को नहीं हरा सकते. अब इस पर नई दिल्ली से नवनिर्वाचित विधायक परवेश वर्मा ने तंज किया है.
Trending Photos
Delhi News: नई दिल्ली से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक परवेश वर्मा ने रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है. उन्होंने पाकिस्तान के मशहूर शायर हबीब जालिब की शायरी के दो मिसरे के साथ पूर्वी सीएम अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में जालिब के ये मिसरे लिखे हुए हैं...
'तुम से पहले वो जो इक शख़्स यहां तख़्त-नशीं था,
उस को भी अपने ख़ुदा होने पे इतना ही यक़ीं था...'
पाकिस्तानी शायर के इस मशहूर शेर को दुनिया के हर तानाशाह हुक़्मरान के खिलाफ पढ़ी जाती रही हैं. इन पंक्तियों के गहरे मायने हैं. अब नई दिल्ली से नवनिर्वाचित BJP विधायक ने रविवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए इन पंक्तियों को पूर्व सीएम केजरीवाल के एक वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर साझा किया.
इस शेर और 33 सेकंड के वीडियो के जरिए उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधा, जिन्होंने एक चुनावी सभा में दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस जन्म में आम आदमी पार्टी को नहीं हरा सकते. वीडियो में केजरीवाल बोल रहे हैं, 'मैं मोदी जी को चुनौती देता हूं, आप हमें इस जन्म में दिल्ली में नहीं हरा सकते.'
इसके बाद वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी का जवाब दिखाया गया, जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा, "दिल्ली में सिर्फ एक ही आवाज़ गूंज रही है – हम आपदा सहन नहीं करेंगे, बदलाव लाएंगे.'वीडियो के अंत में चुनावी नतीजे भी दिखाए गए.
वीडियो देखें...
"इक शख्स जो यहां तख्त नशीं था,
उसको अपने खुदा होने पे बहुत यकीं था।" pic.twitter.com/pOIKsuxrlZ— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) February 9, 2025
बीजेपी के वोट शेयर में 13% की बढ़ोतरी
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर जीत दर्ज कीं. बीजेपी ने 26 साल बाद सत्ता में वापसी की और आम आदमी पार्टी (AAP) को सत्ता से बेदखल कर दिया. इतना ही नहीं बीजेपी का वोट शेयर भी पिछले 10 सालों में करीब 13 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि इसी अवधि में आम आदमी पार्टी के वोट शेयर में लगभग 10 फीसदी की गिरावट आई है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जहां बीजेपी और आप के वोट शेयर में केवल 2 फीसदी का अंतर रहा. हालांकि, बीजेपी ने 48 सीटें जीतकर राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता हासिल की, जबकि आम आदमी पार्टी को केवल 22 सीटों पर संतोष करना पड़ा.