New Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की है. इस जीत में हर वर्ग के वोटरों ने भाजपा का साथ दिया. ओबीसी बहुल सीटों पर कमल खिला है.
Trending Photos
New Delhi Election Result: दिल्ली में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है. इस जीत के बाद पीएम मोदी दिल्ली वासियों को संबोधित कर रहे हैं. भाजपा की इस जीत में हर वर्ग के वोटरों ने भाजपा पर विश्वास जताया है. ओबीसी बहुल सीटों पर भी भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. इन सीटों पर ओबीसी वोटरों ने भाजपा पर भरोसा जताया है.
इस बार के विधानसभा चुनाव में चुनावी हवा भाजपा के पक्ष में दिखी. ओबीसी बहुल सीट नरेला, बवाना, मुंडका, नजफगढ़, बिजवासन और छतरपुर जैसी सीटें पर भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया है. नरेला विधानसभा क्षेत्र ओबीसी बहुल है,यहां से भाजपा उम्मीदवार राजकरण खत्री ने शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के शरद कुमार को 8596 वोटों से हराया.
वहीं बवाना सीट पर भाजपा के उम्मीदवार रविंद्र इंद्राज सिंह ने जीत दर्ज की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के जयभगवान उपकार को 31475 वोटों से हराया है. मुंडका क्षेत्र की बात करें तो यहां से भाजपा के गजेंद्र ढल्ल ने यहां से शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस को 10550 वोटों से हराया है.
नजफगढ़ सीट पर भाजपा की उम्मीदवार नीलम पहलवान ने 29009 वोटों से जीत हासिल की है. आम आदमी पार्टी के तरुण कुमार यहां से लगातार पीछे रहें. वहीं हम बिजवासन विधानसभा क्षेत्र की अगर हम बात करें तो यहां आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले कैलाश गहलोत ने 11276 वोटों से जीत हासिल की है.
वहीं छतरपुर से भाजपा उम्मीदवार करतार सिंह तंवर 6239 वोटों से जीत हासिल की है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के ब्रहम सिंह तंवर दूसरे नंबर पर रही.
इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को हार का मुंह देखना पड़ा है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल चार हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव हार गए. यहां से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश सिंह वर्मा ने जीत हासिल की. (आईएएएस)