Delhi Assembly Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा को 48 सीटों पर जीत मिली है. पूर्व सीएम और AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट पर बीजेपी के परवेश वर्मा ने 4089 वोटों के अंतर से हराया. इस चुनाव में कई उम्मीदवारों ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की, तो कुछ ने बेहद ही कम वोटों से जीत हासिल की. आइए जानते हैं सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाले आले इकबाल कौन हैं.
Trending Photos
Delhi Assembly Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. भारतीय जनता पार्टी 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने जा रही है. बीजेपी की सुनामी में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया समेत आप के कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा. वहीं, कांग्रेस की स्थिति बेहद कमजोर रही और इस बार भी खाता नहीं खोल सकी.
ऐसे में, आइए जानते हैं दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जितने वाले कैंडिडेट के बारे में.
दिल्ली चुनाव में सबसे बड़ी जीत
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी (आप) के आले मोहम्मद इकबाल ( Aaley Mohammad Iqbal ) ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने मटिया महल सीट से निकटतम प्रतिद्वंद्वीबीजेपी की दीप्ति इंदोरा को 42,724 वोटों से हराया. इकबाल को कुल 58,120 और इंदोरा को 15,396 वोट हासिल हुए. जबकि कांग्रेस के आसिम अहमद खान 10,295 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
दूसरी सबसे बड़ी जीत भी 'आप' के खाते में ही गई. सीलमपुर सीट पर 'आप' के चौधरी जुबैर अहमद ने भाजपा के अनिल कुमार शर्मा को 42,477 वोटों से मात दी. जुबैर अहमद को 79,009 वोट और शर्मा को 36,532 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार अब्दुल रहमान को 16,551 वोट मिले.
रोहिणी से भाजपा उम्मीदवार विजेंदर गुप्ता ने 'आप' के प्रदीप मित्तल के खिलाफ 37,816 वोट से जीत हासिल की.बीजेपी प्रत्याशी को 70,365 और मित्तल को 32,549 वोट मिले. कांग्रेस के सुमेश गुप्ता को महज 3,765 वोट मिले.
48 सीटों पर BJP की जीत
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा को 48 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी 22 सीटों पर जीते हैं. कांग्रेस लगातार तीसरी बार खाता खोलने में विफल रही है. ( आईएएनएस इनपुट के साथ )