New Delhi Election Result: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने आप पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अब केजरीवाल को अपनी पार्टी के भविष्य के बारे में चिंतन करना चाहिए.
Trending Photos
New Delhi Election Result: दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की सत्ता वापसी हुई है. भाजपा की प्रचंड जीत के बाद पार्टी जोश से लबरेज है. बीजेपी की जीत के बाद पीएम मोदी ने दिल्ली वासियों को संबोधित किया. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि अब केजरीवाल को अपनी पार्टी के भविष्य के बारे में चिंतन करना चाहिए कि उसका अस्तित्व बचेगा या नहीं.
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा, "इस जीत पर मैं सभी को बधाई देना चाहता हूं. इन नतीजों के आलोक में केजरीवाल को आत्ममंथन करने की जरूरत है कि वह अपनी पार्टी का अस्तित्व बचा पाएंगे या नहीं. उन्होंने कहा, "केजरीवाल को यह भी देखना होगा कि इस हार के बाद क्या वह पूर्व की भांति ही रिमोट कंट्रोल से पंजाब की सरकार चला पाएंगे या नहीं। इसका पता आगे लग जाएगा.
हरदीप पुरी ने कहा कि आप का जन्म भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से हुआ था. केजरीवाल को जनता की बड़ी अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली थी. लेकिन अब लगता है कि उनकी पार्टी इतिहास का हिस्सा बन जाएगी. इंडी गठबंधन के भीतर भी बहुत लड़ाइयां हैं. कांग्रेस पार्टी इंडी गठबंधन का नेतृत्व कर सकती थी. लेकिन कांग्रेस नेतृत्व को न टीएमसी ने माना न ही केजरीवाल ने माना. ऐसे में इंडी गठबंधन का भविष्य भी अंधकारमय है.
बता दें कि आप नेता अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से और मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से हार गए हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी सीट पर विजय प्राप्त की है. सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए हैं. इनके अलावा भी कई विधानसभा सीटों से मौजूदा विधायक चुनावी मैदान में धराशाई हो गए. हार के बाद एक वीडियो पोस्ट करते हुए पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा - "हम हार को स्वीकार करते हैं. भाजपा को जीत की बधाई. जनता ने उन्हें बहुमत दिया है. मुझे उम्मीद है कि वे लोगों की आकांक्षाओं पर खरे उतरेंगे. (आईएएनएस)