Woman Dies While Dancing: मध्य प्रदेश में एक महिला की शादी समारोह में डांस करते हुए मौत हो गई. मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. वह अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए इंदौर से विदिशा आई थी.
Trending Photos
Woman Dies While Dancing: मध्य प्रदेश के रीवा में शादी समारोह में डांस करते हुए एक युवती की मौत होने का मामला सामने आया है. युवती स्टेज पर डांस कर रही थी और डांस करते-करते वह अचानक गिर पड़ी. मौके पर मौजूद लोग युवती को तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवती की मौत से शादी समारोह मातम में बदल गया. मौत का कारण दिल का दौरा बताया जा रहा है.
डांस करते हुए हुई मौत
सोशल मीडिया पर महिला का डांस करते हुए वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लहंगा पहनीं महिला जगमगाते स्टेज पर डांस कर रही है. अचानक डांस करते हुए वह सीधा धड़ाम से स्टेज में गिर जाती है.
क्या पता मौत कभी भी आ सकती है।
स्टेज पर डांस करते करते अचानक गिर पड़ी युवती और फिर हो गई मौत !! pic.twitter.com/RKeamSCGbQ— Khinyaram Bhadoo (@Kram4barmer) February 9, 2025
काफी देर तक युवती के न उठने से लोगों को कुछ अनहोनी की आशंका हुई. इस दौरान युवती को तुंरत उठाकर अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के दौरान युवती को मृत घोषित कर दिया. उसे हार्ट अटैक आया था.
शव का किया जाएगा पोस्टमार्टम
बताया जा रहा है कि युवती अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए इंदौर से विदिशा आई थी. मृतक युवती की पहचान 25 साल की परिणीता जैन के रूप में हुई है. हादसा महिला संगीत समारोह के दिन हुआ है. फंक्शन विदिशा के एक रिजॉर्ट में आयोजित हो रहा था. पोस्टमार्टम के बाद महिला की मौत की वजह साफ हो जाएगी. वहीं इंटरनेट पर घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- श्रद्धा वालकर के पिता की मौत, बेटी की अस्थियों के लिए अंतिम सांस तक छटपटाते रहे
विशेषज्ञों ने बढ़ाई चिंता
बता दें कि भारत में यह कोई पहला मामला नहीं है जब स्टेज पर डांस करते समय अचानक हार्ट अटैक आने से व्यक्ति की मौत हो गई हो. बताया जा रहा है कि युवती बिल्कुल फिट थी. उसे सेहत से जुड़ी कोई ऐसी समस्या भी नहीं थी. न ही उसे किसी तरह की कोई बीमारी थी. ऐसे में युवती की ने मौत हार्ट अटैक को लेकर डर पैदा कर दिया है. युवा अवस्था में हार्ट अटैक आना विशेषज्ञों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.