31 नक्सलियों के एनकाउंटर की कहानी, 2 दिन की प्लानिंग, 8 घंटे में किया खेल, अब तक 63...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2640012

31 नक्सलियों के एनकाउंटर की कहानी, 2 दिन की प्लानिंग, 8 घंटे में किया खेल, अब तक 63...

Bijapur Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को ढेर किया है, करीब 8 घंटे तक चले ऑपरेशन में 2 जवान भी शहीद हुए हैं. 

छत्तीसगढ़ की खबरें

Chhattisgarh News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का सफाया करने का ऐलान किया है. जिसका असर 2025 की शुरुआत से ही दिख रहा है. जनवरी और फरवरी के बीच में ही सुरक्षाबलों और छत्तीसगढ़ पुलिस ने मिलकर अब तक 8 बड़े एकाउंटर किए हैं जिनमें 63 नक्सलियों को ढेर किया गया है, यह कार्रवाई इतना बताने के लिए काफी है कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ किस तेजी से काम किया जा रहा है. 9 फरवरी को भी बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है, जिसमें 31 नक्सलियों को ढेर किया गया, इस ऑपरेशन की प्लानिंग 2 दिन में बनी और फिर 8 घंटे में ही इसे पूरा किया गया. 

बीजापुर में हुई मुठभेड़ 

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को जानकारी मिली की बीजापुर जिले में छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर बड़ी संख्या में नक्सली जुटे हैं, जिसके बाद सुरक्षाबल एक्शन में आए और प्लान बनाना शुरू किया. सुरक्षाबालों को इस बात की जानकारी दो दिन पहले ही मिल गई थी कि नक्सलियों को मूवमेंट कहा होने वाला है, ऐसे में 8 फरवरी को ही 1000 से ज्यादा जवानों ने पूरा एरिया घेर लिया और इंद्रावती नेशनल पार्क के पास सुरक्षाबलों ने महाराष्ट्र सीमा में भी पुलिस को अलर्ट कर दिया. जिसके चलते बीजापुर से लगी महाराष्ट्र की बॉर्डर भी सुरक्षाबल एक्टिव हो गए, ताकि नक्सली महाराष्ट्र की तरफ भागे तो उन्हें आगे न बढ़ने दिया जाए. बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने ऑपरेशन के लिए हरी झंडी दी और फिर एक्शन शुरू हो गया, 9 फरवरी को रात के वक्त नक्सलियों से सीधी मुठभेड़ शुरू हो गई. 

8 घंटे में 31 नक्सली हुए ढेर 

बीजापुर के इंद्रावती नेशनल पार्क में सुरक्षाबलों ने करीब 8 घंटे लंबे चले ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया. हालांकि इस दौरान DRG और STF के एक-एक जवान शहीद हो गए, जबकि 2 जवान घायल हो गए थे, जिन्हें तुरंत ही एयरलिफ्ट रायपुर भेज दिया गया था. जिसके बाद नक्सली ऑपरेशन जारी रहा. इस दौरान ड्रोन का इस्तेमाल किया गया और घने जंगलों में भी छिपे नक्सलियों को खोज निकाला और उन्हें मौके पर ही ढेर कर दिया. ऑरेशन खत्म होने के बाद सुरक्षाबलों को नक्सलियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद हुए हैं, यह भी नक्सलियों की कमर तोड़ने के लिए बड़ा ऑपरेशन माना जा रहा है. 

आगे बढ़ते गए जवान 

पहले दोनों तरफ से फायरिंग हुई, जिसमें 5 से 6 नक्सली ढेर हुए, लेकिन नक्सली संभलते उससे पहले ही सुरक्षाबल के जवान आगे बढ़ गए, जिससे कुछ ही देर में फिर फायरिंग शुरू हुई और इस बार 11 से 12 नक्सली ढेर हुए. अब तक यह बात क्लीयर हो चुकी थी अंदर और नक्सली हैं ऐसे में सुरक्षाबलों ने रात में ही आगे बढ़ने का फैसला किया और लगातार फायरिंग करते हुए 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया. 

ये भी पढ़ेंः हाईलेवल मीटिंग के बाद नक्सल के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, बीजापुर में 31 माओवादियों का सफाया

बस्तर में अब तक 63 

बस्तर संभाग में जनवरी और फरवरी के महीनों में ही 63 नक्सलियों का एनकाउंटर किया गया है, सात अलग-अलग मुठभेड़ों में इनका एनकाउंटर हुआ है. बता दें कि साल 2024 में 217 नक्सलियों को मारा गया था, लेकिन जिस तरह से इस साल की शुरुआत हुई है, उससे 2026 तक नक्सलवाद के सफाए को सही दिशा में कदम माना जा सकता है. 

जनवरी-फरवरी के बड़े ऑपरेशन 

  • 4 जनवरी को अबूझमाड़ के जंगलों में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 5 नक्सलियों को ढेर किया. इस दौरान एक डीआरजी जवान भी शहीद हुआ. 
  • 9 जनवरी को सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर 3 नक्सलियों को ढेर किया गया. 
  • 12 जनवरी को बीजापुर के मद्देड़ इलाके में 2 महिला समेत 5 नक्सली ढेर हुए. 
  • 16 जनवरी को छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर कांकेर जिले में सुरक्षाबलों ने 18 नक्सलियों को मार गिराया.
  • 20-21 जनवरी को गरियाबंद जिले में फिर 16 नक्सलियों का एनकाउंटर किया गया. 
  • 2 फरवरी को बीजापुर के गंगालूर में 8 नक्सलियों को ढेर किया गया. 
  • 9 फरवरी को फिर से बीजापुर में 31 नक्सलियों का एकाउंटर हुआ है. 

यह नक्सलियों का कोर इलाका 

सुरक्षाबलों की तरफ से बताया गया कि यह यह नक्सलियों का कोर इलाका माना जाता है, ऐसे में यहां बड़ी बारिकी से नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाना पड़ता है, क्योंकि यहां नक्सलियों के बड़े लीडर्स का जमावड़ा होता है, इसलिए जब पूरी जानकारी मिली तभी ऑपरेशन शुरू किया गया था. यह बीजापुर जिले में अब तक सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन माना जा रहा है. वहीं नक्सलियों के कोर इलाके में इतने बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिए जाने के बाद यह बात भी क्लीयर हो रही है कि अब सुरक्षाबल नक्सलियों के गढ़ में एंट्री कर चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः नक्सली मुठभेड़ में जवान शहीद, पत्नी और 2 बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल, अंतिम संस्कार कल

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news