mp news-राजधानी भोपाल में राजा भोज और रानी कमलापति की प्रतिमा पर अपमानजनक रील बनाई गई है. AI की मदद से प्रतिमाओं को एडिट कर मजाक बनाया गया है.
Trending Photos
madhya pradesh news-आजकल सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने और कंटेंट को वायरल करने के चक्कर में लोग कुछ भी कर रहे हैं. ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है, जहां किसी ने प्रदेश और शहर की विरासत से खिलवाड़ किया है. भोपाल के बड़े तालाब में वीआईपी रोड के किनारे लगी राजा भोज की प्रतिमा और छोटे तालाब पर बने रानी कमलापति घाट पर रानी की प्रतिमा को एडिट कर रील बनाई गई है.
AI की मदद से वीडियो बनाकर प्रतिमाओं से छेड़छाड़ की गई है.
राजा भोज को दौड़ते दिखे
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इंस्टाग्राम यूजर ‘Nawab e Bhopal’ ने अपने पेज पर AI के माध्यम से राजा भोज और रानी कमलापति की अभद्र रील बनाकर शेयर की है. जिसमें राजा भोज की प्रतिमा को कभी सड़कों पर दौड़ लगाते हुई दिखाई दे रही है, तो कभी प्रतिमा स्थल पर बैठकर राजा भोज को मछली पकड़ते हुए दिखाया जा रहा है.
कमेंट का ऑप्शन किया बंद
हैरानी की बात तो यह है कि इस रील में गाने भी लगाए गए. वीडियो डालने वाले यूजर ने पेज में कमेंट करने के ऑप्शन भी बंद करके रखे हैं. जिससे लोग रील पर आपत्ति न जताएं. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही रील के विरोध में सामाजिक संगठनों ने सरकार से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
कार्रवाई की मांग की
संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने राजा भोज और रानी कमलापति की प्रतिमाओं के साथ छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि, यह हमारी राष्ट्रीय धरोहर है. राजा भोज के द्वारा भोपाल नगर बसाया गया, रानी कमलापति गोंडों की महारानी थी. इनके प्रति हर नागरिक को सम्मान रखना चाहिए. जिन लोगों ने यह छेड़छाड़ की है. उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम NSA के तहत कार्रवाई कर जेल की हवा खिलानी चाहिए.
यह भी पढ़े-इंश्योरेंस कंपनी से मांगा 75 लाख का क्लेम, अब ब्याज सहित मिलेंगे 95 लाख, 2 साल से कोमा में डॉक्टर
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!