CG Panchayat Result: बिलासपुर जिले के लगरा में मतगणना के दौरान बवाल मच गया. हारे प्रत्याशी के समर्थकों ने पथराव कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. मतदान दल को बंधक भी बना दिया. इस मामले में पुलिस ने 100 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज कर लिया है.
Trending Photos
CG Panchayat Election Result: बिलासपुर के लगरा में मतगणना के दौरान हंगामा होने का मामला सामने आया है. यहां रिजल्ट के बाद हारे हुए प्रत्याशी के समर्थकों ने बवाल कर दिया. पुलिस पर पथराव किया और मतदान दल को बंधक बनाया. इधर, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 100 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज किया.
बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र के लगरा ग्राम पंचायत में दूसरे चरण के मतदान के बाद मतगणना के दौरान हिंसा भड़क उठी. हार से आक्रोशित प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने मतगणना स्थल पर हंगामा किया. पुनर्मतगणना की मांग को लेकर अधिकारियों से बहस करने लगे. विवाद बढ़ते ही मामला हिंसक हो गया और गुस्साए समर्थकों ने मतदान दल को बंधक बनाकर उन पर हमला कर दिया.
पुलिल बल पर किया पथराव
इतना ही नहीं, तैनात पुलिस बल पर भी पथराव किया गया, जिससे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए और दो से अधिक गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने हालात को काबू में किया और 14 नामजद समेत 100 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बिलासपुर के लगरा ग्राम पंचायत में मतगणना के दौरान हिंसा का तांडव देखने को मिला. दूसरे चरण के मतदान के बाद जब गिनती चल रही थी, तभी हारे हुए प्रत्याशी और समर्थकों ने माहौल बिगाड़ दिया.
9 लोग गिरफ्तार
पहले तो अधिकारियों से तीखी बहस हुई, फिर विवाद बढ़ते ही पत्थरबाजी शुरू हो गई. उग्र समर्थकों ने मतदान दल को बंधक बना लिया और पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्शा. अचानक हुए इस हमले से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई और लोग जान बचाने के लिए भागने पे मजबूर हो गए, वहीं इस मामले में एडिशनल एसपी अर्चना झा बताया कि नौ लोगों की अरेस्टिंग हो चुकी है बाकी लोग कोई भी जल्द अरेस्टिंग की जाएगी. टीम रवाना कर दी गई है और सघन जांच कर रही है.