Panchayat Chunav Voting: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की वोटिंग शुरू, मतदान केंद्रों पर लंबी कतार; देखिए पल-पल की अपडेट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2653443

Panchayat Chunav Voting: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की वोटिंग शुरू, मतदान केंद्रों पर लंबी कतार; देखिए पल-पल की अपडेट

CG Tristariya Panchayat Election 2025 Voting Start: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत के दूसरे चरण लिए मतदान शुरू हो गया है. दूसरे चरण में सभी जिलों के 43 ब्लॉक की पंचायतों में वोट डाले जा रहे हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यहां देखिए लाइव अपडेट....

Panchayat Chunav Voting: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की वोटिंग शुरू, मतदान केंद्रों पर लंबी कतार; देखिए पल-पल की अपडेट
LIVE Blog

Chhattisgarh Tristariya Panchayat Chunav 2025 Second Phase Voting Live Update: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण वोटिंग शुरू हो गई है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच, जनपद पंचायत के सदस्य, जिला पंचायत सदस्य चुनने के लिए वोट डाले जा रहे हैं. आज  43 ब्लॉकों में के पंच, सरपंच, जिला और जनपद सदस्य के लिए 46,83,736 मतदाता वोट डालेंगे. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की वोटिंग से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए देखते रहिए zee mpcg का लाइव ब्लॉग...

20 February 2025
14:05 PM

Chhattisgarh Panchayat Chunav Voting Live: 
जिला–मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर 1 बजे तक का मतदान 
 
पुरुष प्रतिशत -58.03 %
महिला प्रतिशत - 60.36%
तृतीय लिंग प्रतिशत - 0%
कुल प्रतिशत -59.22%

14:04 PM

Chhattisgarh Panchayat Chunav Live Updates- धमतरी

कुरुद ब्लॉक में  दोपहर 01 बजे तक मतदान का प्रतिशत 54 .26 प्रतिशत रहा 

13:19 PM

Chhattisgarh Panchayat Chunav Live Updates:
पूर्व सीएम भूपेश बघेल परिवार सहित पहुचे मतदान करने
पाटन विधानसभा के कुरुद डीह गाँव मे डाला वोट

12:37 PM

Chhattisgarh Panchayat Chunav Live: जिला–मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर
11 बजे तक मतदान 
पुरुष प्रतिशत - 36.64%
महिला प्रतिशत - 35.66%
तृतीय लिंग प्रतिशत - 0%

कुल प्रतिशत -36.14%

12:19 PM

Chhattisgarh Panchayat Chunav Live: 
11:00 बजे तक हुए मतदान की जानकारी

पुरुष -27.61%
महिला -27.83%
औसत -27.78%

11:25 AM

Chhattisgarh Panchayat Chunav 2025: धमतरी वोटिंग 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के दूसरे चरण में कुरुद ब्लॉक में सुबह 9 बजे तक मतदान का प्रतिशत कुल 15.17 प्रतिशत रहा

11:22 AM

Chhattisgarh Panchayat Chunav 2025: Pendra 
दूल्हे ने बारात जाने के पहले किया मतदान
पेण्ड्रा से मैहर जाएगी बारात
पंचायत चुनाव की सुखद तस्वीर

10:40 AM

Chhattisgarh Panchayat Chunav 2025- द्वितीय चरण 

9:00 बजे तक हुए मतदान की जानकारी
पुरुष -7.82%
महिला -7.14%
औसत -7.48%

10:04 AM

Mahasmund Panchayat Chunav 2025: महासमुंद में मतदान जारी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के दूसरे चरण का मतदान जारी है. बैलेट पेपर के माध्यम से चल रहे इस चुनाव मे पंच के सफेद सरपंच के लिये नीला, जनपद सदस्य पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी बैलेट पेपर के माध्यम से वोट डाल रहे हैं. 

10:02 AM

Panchayat Chunav 2025: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी

धमतरी जिले के कुरूद ब्लॉक में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस चरण में 103 ग्राम पंचायत सरपंच, 1147 पंच, 25 जनपद सदस्य और 4 जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए मतदान किया जा रहा है. वहीं. कुरूद ब्लॉक में 303 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां 1 लाख 63 हजार 503 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर ग्राम सरकार चुनेंगे.

Trending news