रायपुर में आज से 'दे दना दन', फिर मैदान पर दिखेंगे युवराज सिंह, क्रिस गेल समेत दिग्गज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2634102

रायपुर में आज से 'दे दना दन', फिर मैदान पर दिखेंगे युवराज सिंह, क्रिस गेल समेत दिग्गज

Legends Cricket League: युवराज सिंह, क्रिस गेल, सुरेश रैना समेत कई दिग्गज खिलाड़ी रायपुर में आज से चौके-छक्के लगाते हुए नजर आएंगे. 

रायपुर में लगेंगे चौके-छक्के

Raipur News: रायपुर में आज से लेजेंड 90 क्रिकेट लीग की शुरुआत होने जा रही है, जहां नवा रायपुर में बने शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इसका आयोजन होगा. इस टूर्नामेंट में कई पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भाग लेने रायपुर पहुंच चुके हैं. इस टूर्नामेंट में रिटायरमेंट ले चुके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भी खेलेंगे, वहीं सीएम विष्णुदेव साय को भी छत्तीसगढ़ वारियर्स की 21 नंबर की जर्सी भेंट करके उन्हें आमंत्रित किया गया है. 

6 से 18 फरवरी तक चलेगा टूर्नामेंट 

रायपुर में लेजेंड क्रिकेट लीग का आयोजन 6 से 18 फरवरी तक चलेगा. पहला मुकाबला छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और दिल्ली रॉयल्स के बीच होगा, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की कप्तानी सुरेश रैना करेंगे जबकि दिल्ली रॉयल्स की कप्तानी शिखर धवन करेंगे. मैच 15-15 ओवर के होंगे, यानि एक पारी में 90 गेंदे डाली जाएगी. जिसके लिए आज सुबह से दोनों टीमें मैदान पर पहुंचकर प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेंगे. फिलहाल रायपुर 6 टीमों के 60 खिलाड़ी पहुंच चुके हैं, जिन्हें शहर की अलग-अलग होटलों में रुकाया गया है. सात टीमों के बीच 21 लीग मैच होंगे. 

ये टीमें खेलेगी

  • छत्तीसगढ़ वॉरियर्स
  • हरियाणा ग्लेडिएटर्स
  • गुजरात सैंप आर्मी
  • बिग बॉयज
  • दिल्ली रॉयल्स
  • दुबई जायंट्स

ये दिग्गज खिलाड़ी खेलेंगे 

लेजेंड क्रिकेट लीग में कई दिग्गज खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे, जिनमें युवराज सिंह, सुरेश रैना, मैथ्यू वेड, मोइन अली, आरोन फिंच, तिसारा परेरा, रॉबिन उथप्पा,  क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, हरभजन सिंह, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, शॉन मार्श, मार्टिन गप्टिल, केदार जाधव, बेन डंक, शाकिब अल हसन और डेनियल क्रिश्चियन जैसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिग्गज चौके-छक्के लगाते हुए नजर आएंगे. यह सभी खिलाड़ी रायपुर पहुंच चुके हैं. 

तमन्ना भाटियां बिखेरेगी जलवा 

वहीं लीग की ओपनिंग सेरेमनी का भी भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया भी प्रस्तुति देगी. इसके अलावा हुमा कुरैशी, आयुष्मान खुराना भी डांस करेंगे, जबकि गायक विशाल मिश्रा, सोनू निगम और हार्डी संधु जैसे सितारे भी रायपुर में अपना जलवा दिखाएंगे. इस लीग की सेरेमनी बिल्कुल आईपीएल की तर्ज पर की जा रही है. ऐसे में इस आयोजन को लेकर रायपुर के क्रिकेट प्रेमियों में भी उत्साह दिख रहा है. 

ये भी पढ़ेंः पहले गर्लफ्रेंड को 30km कराई सैर, साथ बैठकर खोजता रहा ठिकाना, सुनसान जगह लेकर जाकर..

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news