Laddu Auction in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 5 किलो वजनी कुबेर लड्डू की नीलामी 2 लाख 31 हजार रुपए में हुई है. इस लड्डू को सबसे अधिक बोली लगाकर रायपुर के कारोबारी आत्मबोध अग्रवाल ने खरीदा.
Trending Photos
Laddu Auction in Raipur: आपको जान कर हैरानी होगी कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक लड्डू की नीलामी हुई है. जिसकी बोली 2 लाख 31 हजार रुपए लगाई गई. दरअसल, यह पूरा मामला रायपुर के डीडीयू नगर में शबरी कन्या आश्रम का है. जहां 5 किलो वजनी कुबेर लड्डू की नीलामी 2 लाख 31 हजार रुपए में हुई. लड्डू की नीलामी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ में रह रही पूर्वोत्तर के राज्यों की जनजातीय बच्चियों की शिक्षा और पोषण के लिए फंड जुटाना है.
32 साल पहले शुरू हुई थी परंपरा
रायपुर के डीडीयू नगर स्थित शबरी कन्या आश्रम में पिछले 32 साल से लड्डू की नीलामी की जाती है. इस कार्यक्रम की शुरुआत 1993 में हुई. यहां हर साल मकर संक्रांति के बाद पड़ने वाले रविवार को लड्डू की नीलीमी की जाती है. इसी क्रम में रविवार को पांच किलो वजनी ‘कुबेर का लड्डू’ की नीलामी शुरू की गई. बोली लगनी शुरू हुई. लास्ट बोली 2 लाख 31 हजार रुपए लगी. सबसे अधिक बोली लगाकर रायपुर के कारोबारी आत्मबोध अग्रवाल ने बूंदी के इस लड्डू को अपने नाम किया. लड्डू की नीलामी (खरीदने) करने वाले को आयकर छूट मिलती है.
जानिए क्या है लड्डू की नीलामी का उद्देश्य
बता दें कि रायपुर के डीडीयू नगर में स्थित शबरी कन्या आश्रम में पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश की बच्चियां पढ़ाई करती हैं. यहां अब तक 2,000 बच्चियां शिक्षा पूरी कर चुकी हैं. वर्तमान में आश्रम में 43 बच्चियां हैं. समिति के सचिव डॉ. अनुराग जैन ने बताया "लड्डू के नीलामी की राशि उनके पढ़ाई, रहन-सहन और खाने पर खर्च होती है. 32 साल से यही परंपरा इस आयोजन में कुल 80 लोगों ने भाग लिया, जिसमें महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही. वनवासी विकास समिति ने 1993 में आश्रम की आर्थिक तंगी दूर करने के लिए लड्डू नीलामी की परंपरा शुरू की." इस नीलामी का मुख्य उद्देश्य पूर्वोत्तर के राज्यों से आई जनजातीय बच्चियों की शिक्षा और पोषण के लिए फंड जुटाना है. जिससे हिंसा और दूसरी वजहों से पलायन का दर्द झेलने वालीं बच्चियों का जीवन संवारा जाए.
ये भी पढ़ें- वन नेशन वन इलेक्शन के लिए राज्य स्तरीय टीम गठित, इंदौर महापौर को मिली नई जिम्मेदारी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!