छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव के बीच कांग्रेस का बड़ा फैसला, 18 की वापसी, JCCJ पर भी अटकलें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2642762

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव के बीच कांग्रेस का बड़ा फैसला, 18 की वापसी, JCCJ पर भी अटकलें

Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने बागियों की घर वापसी शुरू कर दी है. पार्टी ने 18 नेताओं को वापस पार्टी में ले लिया है. 

छत्तीसगढ़ की खबरें

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के बीच कांग्रेस पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है. विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी से बगावत करने वाले 18 नेताओं की घर वापसी हो गई है. जिससे माना जा रहा है कि कांग्रेस में अब बागी नेताओं की धीरे-धीरे और भी वापसी हो सकती है. हालांकि जिन 18 नेताओं की वापसी हुई हैं उनमें से कुछ नेताओं का विरोध भी हुआ था. वहीं माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम स्वर्गीय अजीत जोगी की पार्टी 'छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस' को लेकर भी बड़ा फैसला हो सकता है, क्योंकि पार्टी की लंबे समय से विलय की अटकलें चल रही है. 

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जारी किया आदेश

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पूर्व एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा को भी पार्टी में वापस ले लिया है, जिनका कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा की तरफ से विरोध था, लेकिन पार्टी ने इन नेताओं की वापसी कराई है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू की तरफ से यह देश जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट ने एक कमेटी बनाई थी, जिसमें पार्टी में वापस लेने वाले नेताओं को लेकर जिम्मेदारियां तय की गई थी, इस समिति ने जिन नेताओं की सिफारिश की है, उसके बाद ही कांग्रेस पार्टी की तरफ से नेताओं की घर वापसी हुई है.

ये भी पढ़ेंः  गरीबों की 'आयुष्मान योजना' पर अमीरों का डाका, बच्चों के नाम पर किया घोटाला

इन नेताओं की हुई वापसी 

अजीत कुकरेजा (रायपुर), शानू दुबे, हिदायत अंसारी, मूलकिशोर साहू, तुलसी साहू, सोहन साहू, दिवाकर साहू, नरेंद्र (टंडन) सुरीन, जुगल साहू (बालोद), खालिद मिर्जा, संजय निषाद, रितेश साहू, ब्रम्हदत्त मांडवी, मनोज मालवीय (दंतेवाड़ा), प्रतापदेव साहू, जसबीर गुब्बर (बिलासपुर), विश्वजीत बोहरा (महासमुंद), काजल नाग (कांकेर) को पार्टी में फिर से वापस ले लिया गया है. यह सभी बगावत की वजह से पार्टी से निष्कासित कर दिए गए थे. 

क्या जेसीसीजे का भी होगा विलय 

वहीं छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस का भी कांग्रेस में विलय की अटकलें लंबे समय से चल रही हैं माना जा रहा है कि जिन नेताओं की वापसी हुई है, उसके बाद पार्टी इस पर भी फैसला ले सकती है. क्योंकि पार्टी की सीनियर नेता रेणु जोगी ने एक पत्र भी कांग्रेस आलाकमान को भेजा है, जिसमें छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस को पार्टी में विलय करने की मांग की गई थी. क्योंकि विधानसभा चुनाव में पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली थी. बता दें कि कांग्रेस पार्टी में नेताओं की घर वापसी के लिए जो कमेटी बनाई गई है, उसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के साथ नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पीसीसी चीफ दीपक बैज भी शामिल हैं. 

ये भी पढ़ेंः रायपुर में वोटिंग के बीच 60 लाख की डकैती, आर्मी ड्रेस में घुसकर बोले डकैत-लाल सलाम

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news