Chhattisgarh Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में वोटिंग जारी है. इस बीच कई जगहों से ईवीएम मशीन खराब होने की बात भी सामने आई है.
Trending Photos
Chhattisgarh Voting: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग जारी है, सीनियर नेताओं ने भी मतदान कर दिया है. इस बीच कई बड़े नगर निगमों समेत कई नगर पालिकाओं के पोलिंग बूथों पर ईवीएम मशीनों में खराबी की शिकायत मिली है, जिसके चलते यहां मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतारे लगी हैं. मामला रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव और धमतरी के कुछ मतदान केंद्रों से सामने आया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से ही वोटिंग शुरू हो चुकी हैं.
यहां हुई मशीन खराब
रायपुर नगर निगम के मौलाना अब्दुल वार्ड 45 के बूथ क्रमांक 670 जो सालेम कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में बना है, वहां ईवीएम खराब होने की वजह से वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है. इस पर काम किया जा रहा है. इसी तरह भाटागांव स्कूल के मतदान केन्द्र में में कुछ बूथों में ईवीएम मशीन खराब होने की जानकारी सामने आई है. जिससे यहां सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लग गई है. क्योंकि सुबह ही सब वोटिंग के लिए पहुंच गए थे.
बिलासपुर नगर निगम के हेमू नगर स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 8 में भी ईवीएम मशीन में खराबी होने की बात सामने आई है, जिसके चलते यहां 8 बजकर 30 मिनट पर वोटिंग शुरू हो पाई, इसी तरह राजनांदगांव के लेबर कॉलोनी में बने प्यारेलाल स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर भी ईवीएम मशीन खराब होने से कुछ देर तक वोटिंग प्रभावित रही, जबकि जगदलपुर में भी एक जगह वोटिंग मीन खराब होने से वोटर्स की लंबी लाइन लग गई. हालांकि बताया जा रहा है कि जल्द ही मशीनों की खराबी ठीक कर ली गई है, ताकि मतदाताओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
छत्तीसगढ़ में 5 बजे तक चलेगी वोटिंग
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पांच बजे तक वोटिंग चलेगी, राज्य के 10 नगर निगम और 49 नगर पालिका के अलावा 114 नगर पंचायतों में वोटिंग की प्रक्रिया जारी है. काउंटिंग यानि रिजल्ट 15 फरवरी को आएगा. इस बार भी छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस में सीधी फाइट दिख रही है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!