Chhattisgarh Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, कांग्रेस ने जनता से कई बड़े वादे किए हैं.
Trending Photos
Chhattisgarh Congress Manifesto: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में कांग्रेस ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, जिसमें कांग्रेस ने शहरी जनता से कई बड़े वादे किए हैं, जिसमें महिलाओं से लेकर बुजुर्गों तक पर फोकस किया गया है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में स्कूली और कॉलेज छात्राओं को फ्री में सेनेटरी पेड देने का वादा किया है, जबकि शहरों को सुधारने, स्कूल-कॉलेजों में बेहतर सुविधाएं देने के साथ-साथ कई बड़े वादे किए हैं, रायपुर में पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है, जिसमें पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कई सीनियर नेता मौजूद थे.
कांग्रेस ने प्रॉपर्टी टैक्स में छूट देने का किया वादा
कांग्रेस के घोषणापत्र में पार्टी ने प्रॉपर्टी टैक्स की राशि टाइम पर भुगतान करने पर छूट देने का वादा किया है, जबकि श्रद्धांजलि राशि योजना के तहत बीपीएल कार्डधारियों को 2 हजार रुपए से बढ़ाकर 5 हजार रुपए देने का ऐलान किया है. इसके अलावा छात्रों को कॉम्पिटिशन एग्जाम के लिए लाइब्रेरी की सुविधा देने का वादा भी किया है, जबकि नगर निगमों में पत्रकारों के लिए अलग से रेस्ट रूम बनाने का वादा भी कांग्रेस की तरफ से किया गया है.
कांग्रेस के महिलाओं से बड़े वादे
ये भी पढ़ेंः CG निकाय-पंचायत चुनाव में नेताओं को परिजन लड़ रहे चुनाव, CM साय के समधी भी मैदान में
छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में कांग्रेस के बड़े वादे
इसके अलावा भी कांग्रेस ने और कई बड़े वादे जनता से किए हैं, बता दें किए एक दिन पहले बीजेपी ने भी अपना संकल्प पत्र जारी किया था, जबकि अब कांग्रेस का घोषणापत्र आने के बाद प्रचार और तेज हो जाएगा, जहां दोनों पार्टियां जनता के बीच अपना वादा लेकर जाएगी.
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ चुनाव में BJP ने जारी किया घोषणा पत्र, जनता से किए 20 बड़े वादे
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!