Amit Shah: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज फिर छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंच रहे हैं. इससे पहले अमित शाह ने दिसंबर में भी छत्तीसगढ़ का दौरा किया था.
Trending Photos
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव के बीच आज होने वाला केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा अहम माना जा रहा है, क्योंकि भले ही अमित शाह श्री चंद्रगिरी तीर्थ में आयोजित विश्व शांति महायज्ञ में शामिल होंगे, लेकिन इस दौरान उनके साथ सीएम विष्णुदेव साय के साथ सभी मंत्री और सीनियर अधिकारी भी शामिल होंगे, ऐसे में उनका यह दौरा भले ही पहली नजर में धार्मिक नजर आता है, लेकिन वह सभी से मुलाकात करके कुछ अहम निर्देश भी दे सकते हैं, क्योंकि एक तरफ राज्य में निकाय चुनाव चल रहे हैं तो दूसरी तरफ सुरक्षाबलों की नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी हो रही है, जिसमें अमित शाह का अहम रोल है.
राजनांदगांव पहुंचेंगे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट पर करीब 12 बजकर 25 मिनट पर पहुंचेंगे. इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से प्रज्ञागिरी डोगरगढ़ हैलीपैड आएंगे और वहां से सड़क मार्ग से चंद्रगिरी तीर्थ के लिए रवाना होंगे. जहां वे विभिन्न कार्यक्रम के तहत आचार्य श्री विद्यासागर महामुनीराज के 'प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव और श्री 1008 सिद्धचक्र विधान विश्व शांति महायज्ञ में शामिल होंगे. इसके बाद अमित शाह दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर श्री बमलेश्वरी माता मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे, इसी के बाद अमित शाह अधिकारियों के साथ चर्चा कर सकते हैं. फिर दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, जनता से किए 34 बड़े वादे
छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है, जहां 11 फरवरी को राज्य में वोटिंग भी होनी है, ऐसे में अमित शाह वोटिंग से ठीक पांच दिन पहले छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, ऐसे में उनका यह दौरा अहम है, जहां वह सीएम और मंत्रियों के साथ निकाय चुनाव पर भी चर्चा कर सकते हैं, क्योंकि 2023 के विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद छत्तीसगढ़ में बीजेपी के ऊपर निकाय चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने का दवाब जरूर रहेगा. इसलिए अमित शाह की प्लानिंग इस मुद्दे पर भी हो सकती है, क्योंकि छत्तीसगढ़ में बीजेपी निकाय चुनाव में पूरी ताकत झोकती नजर आ रही है.
नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई
अमित शाह ने सुरक्षाबलों और छत्तीसगढ़ पुलिस को 2026 तक छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का खातमा करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में पिछले 1 साल में बड़ी कार्रवाइयां हुई हैं, जबकि 2025 की शुरुआत से ही अब तक छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ कई बड़े ऑपरेशन हो चुके हैं, जिसमें कई नक्सलियों को मार गिराया गया है, जबकि कई नक्सलियों ने सरेंडर भी किया है. ऐसे में वह सुरक्षाबलों और अधिकारियों के साथ ही चर्चा करेंगे. क्योंकि दो दिन पहले ही छत्तीसगढ़ में नए डीजीपी भी नियुक्ति हुई है.
ये भी पढ़ेंः पहले गर्लफ्रेंड को 30km कराई सैर, साथ बैठकर खोजता रहा ठिकाना, सुनसान जगह लेकर जाकर..
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!