MP News: रीवा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें नशे में धुत कुछ युवक फॉर्च्यूनर कार की छत पर बैठकर खूब नोट उड़ाए. युवक यातायात नियम की धज्जियां उड़ाते हुए ऑन रोड तमाशा करते रहें.
Trending Photos
Rewa News: रीवा जिले से यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है. जहां टमस नदी पर बने राजापुर पुल पर फॉर्च्यूनर गाड़ी की छत पर सवार युवक का नोट उड़ाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक फॉर्च्यूनर कार में सवार युवक फूल स्वैग में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने ऑन रोड ऐसा तमसा किया. वहीं, पीछे चल रही कार को ड्राइव कर रहे सख्स ने घटना का पूरा वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. जो अब सोशल मीडिया में बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
नहीं रखा नियमों का ख्याल
दरअसल, रविवार की शाम सोशल मीडिया में एक वीडियो बड़ी तेजी के साथ वायरल हुआ. वायरल वीडियो में एक फॉर्च्यूनर कार चलती हुई दिखाई दे रही है. कार में सवार कुछ युवक यातायात के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में कार सवार युवकों ने कार का हूटर बजाते हुए हूटिंग की सारी हदें पार कर दी. चलती कार की दोनों विंडो साइड से दो यूवक तो आधा बाहर की तरफ लटके हुए दिखाई दिए. वहीं, एक शख्स कार की छत पर बैठा दिखाई दिया. इस दौरान युवकों ने चलती कार से ही जमकर नोटों की बारिश की. फॉर्च्यूनर कार में सवार युवक अपने स्वैग के चलते इतने मदहोश थे की उन्होंने यातायात के नियमो का जरा भी ख्याल नहीं रखा.
सोहागी थाना का बताया जा रहा वीडियो
इसी दौरान फॉर्च्यूनर कार में ऑन रोड हूटर बजाकर हूटिंग कर रहें युवकों का पीछे चल रही दूसरी कार की ड्राइविंग कर रहे सख्स ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. जो अब सोशल मीडिया में बडी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के सोहागी थाना क्षेत्र स्थिति राजापुर पुल का बताया जा रहा है.
कब का है वायरल वीडियो
वीडियो कब का है इसकी जानकारी नहीं लग पाई है. जबकि कार का नंबर GJ 12 EE 9444 है और उसमें वैवाहिक अयोजन कर स्टीकर भी लगा हुआ है, हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है जिसके बाद फ़ॉर्च्यूनर कार और उसमें सवार युवकों की अब सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
रिपोर्ट- अजय मिश्रा, जी मीडिया रीवा
ये भी पढ़ें- रात में हाथ-पैर रस्सियों से बांधे, फिर बरसाए बेल्ट और लात-घूसे, अर्धनग्न कर जमकर की पिटाई
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!