mp news: मध्य प्रदेश की एक महिला पुलिस अधिकारी बाबा बागेश्वर के दरबार में पहुंची. यहां पुलिस ने भरी भीड़ के सामने आरोपी को पकड़ने की अर्जी लगाई. पुलिसकर्मी ने धीरेंद्र शास्त्री से कहा- दिल्लगी भाग गई है महाराज जी. जानिए क्या है पूरा मामला...
Trending Photos
bageshwar dham: बागेश्वर धाम में कई लोगों की अर्जी लगती है. लोग अपनी समस्याओं को लेकर धाम में अर्जी लगाते हैं और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री जी से अपनी समस्याओं का हल पाते हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने कई लोगों के परेशानियों का निवारण किया है. जिसकी वजह से लोग बागेश्वर धाम में अपनी अर्जी लगाते हैं. ऐसा ही कुछ मामला फिर से देखने को मिला जहां एक महिला पुलिस अधिकारी ने आरोपी की खोज में बागेश्वर धाम में अपनी अर्जी लगाती दिखाई दी. महिला पुलिस अधिकारी की अर्जी सनुकर पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री भी हंसने लगते हैं.
दिल्लगी भग गई है...
दरअसल, पिछले दिनों कटनी के बिरुली में तीन दिवसीय बाबा बागेश्वरी धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री जी का दरबार लगा हुआ था. जिसमें काफी संख्या में सिर्फ उसी क्षेत्र के श्रद्धालु पहुंचे थे. श्रद्धालु अपनी अर्जी लगवा कर अपने समस्याओं का हल पूछते नजर आ रहे थे. दरबार खत्म होते ही धीरेन्द्र शास्त्री पुलिस वालों से मिलने लगे तभी वहां मौजूद एक महिला पुलिस अधिकारी ने पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री से पूछा कि महाराज दिल्लगी भग गई है. पुलिस अधिकारी की यह बात सुन धीरेन्द्र शास्त्री जोर से हंस पड़े.
पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी
धीरेन्द्र शास्त्री से सवाल पूछने के बाद महिला अधिकारी ने उन्हें विस्तार से बताया कि दिल्लगी एक आरोपी महिला है. जो कि गांजे के केस में बंद थी.दिल्लगी का बच्चा बिमार था तो उसे जिला अस्पताल में अपने बच्चे का इलाज करवाने के लिए जेल से पुलिस कस्टडी में अस्पताल लाया गया था. मौका मिलते ही कस्टडी में लाई गई आरोपी पुलिस को चकमा देकर बच्चे को लेकर जिला अस्पताल से फरार हो गई. फरार होने के बाद उसकी कोई खोज खबर नहीं मिल रही और अभी भी उसकी तलाश जारी है.
दिल्लगी पर 10 हजार रूपये का इनाम घोषित
महिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की खोज में पुलिस कप्तान ने 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है. जिसे भी आरोपी की खबर या उसका पता मिलता है उसे 10 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. आपको बता दें कि, यह वीडियो 8 जनवरी का बताया जा रहा है जिसमें महिला आरक्षक इनामी आरोपी दिल्लगी पारधी के बारे में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री से अपनी अर्जी पूछती नजर आ रही हैं.