MP के सागर में वैलेंटाइन-डे के विरोध में लठ्ठ पूजा, शिवसेना के नेता बोले-जहां मिलेंगे बाबू-सोना...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2645719

MP के सागर में वैलेंटाइन-डे के विरोध में लठ्ठ पूजा, शिवसेना के नेता बोले-जहां मिलेंगे बाबू-सोना...

Valentine Day: मध्य प्रदेश के सागर जिले में 'वैलेंटाइन-डे' के विरोध में लट्ठ पूजन किया गया है. शिवसेना के नेताओं ने चेतावनी दी है कि सागर में 'वैलेंटाइन-डे' नहीं मनाया जाएगा. 

सागर जिले की खबरें

Sagar District: वैलेंटाइन-डे वीक चल रहा है, जिसका कई जिलों में विरोध भी देखा जा रहा है. मध्य प्रदेश के सागर जिले में भी शिवसैना के नेताओं ने वैलेंटाइन-डे का विरोध करते हुए लट्ठ पूजन की है, शिवसैना के नेताओं का कहना है कि 'वैलेंटाइन-डे' की आड़ में अश्लीलता और फूहड़ता को बढ़ावा दिया जाता है, जिसका हम विरोध करते हैं इसलिए वैलेंटाइन-डे के दिन सागर शहर के सभी होटलों, रेस्टोंरेंट और पार्कों में निगरानी रखी जाएगी, वहीं अगर कोई अश्लीलता करते हुए पकड़ा गया तो कार्रवाई होगी. बता दें कि सागर जिले में हर साल शिवसैना के नेता इसी तरह वैलेंटाइन-डे का विरोध करते हैं. 

वैलेंटाइन-डे के विरोध में लट्ठ पूजन 

शिवसेना के नेताओं सागर के पहलवान बब्बा मंदिर परिसर में मंत्रों के साथ लट्ठ पूजन करके फिर लट्ठों को चमेली का तेल पिलाया. इस दौरान शिवसैनिकों ने कहा कि जहां मिलेंगे बिट्टू सोना तोड़ देंगे कोना-कोना के नारे भी लगाए हैं. शिवसेना नेता पप्पू तिवारी का कहना है कि वैलेंटाइन-डे पाश्चात्य संस्कृति है, इसलिए हम हर साल की तरह इस साल भी वैलेंटाइन-डे का विरोध करते हैं. क्योंकि इस पूरे हफ्ते रोज डे, टेडी डे जैसे दिनों का भी विरोध करते हैं, सागर में किसी भी तरह की अश्लीलता और फूहड़ता नहीं फैलाने दी जाएगी. 

ये भी पढ़ेंः किसानी कर कमाए 10 लाख रुपये,  यूट्यूब से मिली मदद, होती है अब पैसों की वर्षा

पूरे सागर शहर में जगह-जगह पोस्टर भी लगाए गए हैं, जिसमें वैलेंटाइन डे का विरोध करने की बात लिखी गई है. शिवसेना के नेताओं का कहना है कि सनातन संस्कृति को दूषित करने वाले लोगों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा. 

बता दें कि हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन-डे मनाया जाता है, इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को अपने प्यार का इजहार करते हैं, भारत में इस दिन को लेकर अलग-अलग राय देखने को मिलती है, एक तरफ इसका विरोध होता है तो दूसरी तरफ कई लोग इसका समर्थन भी करते हैं. ऐसे में वैलेंटाइन-डे को लेकर कई बार विरोध की स्थिति बन जाती है. 

ये भी पढ़ेंः GIS में मेहमान चखेंगे MP का स्पेशल स्वाद, मालवा की दाल-बाटी से उज्जैन की कुल्फी तक

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news