mp news: मध्य प्रदेश के रीवा में श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई है. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए, घायलों का इलाज जारी है.
Trending Photos
rewa bus overturned: रीवा में श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई है. बस श्रद्धालुओं से भरी हुई थी, इस हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ सेंकेंड के लिए ड्राइवर ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया था, जिसके बाद बस का दाहिना पहिया डिवाइडर पर चढ़ गया और फिर बस पलट गई.
ड्राइवर ने बस से खोया नियंत्रण
जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बताया कि ड्राइवर कुछ सेकेंड के लिए बस से अपना नियंत्रण खो बैठा. इससे बस अनियंत्रण हो गई और बस का दाहिना पहिया डिवाइडर पर चढ़ गया, जिससे यह हादसा हो गया. हादसे में 5 लोगों के घायल होने की बात सामने आई है जिन्हें पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बस जौनपुर से नागपुर जा रही थी
बताया जा रहा कि बस रीवा के त्योंथर में जौनपुर से नागपुर जा रही थी, अनियंत्रण होने पर गढ़ थाना क्षेत्र के कटरा में पलट गई. बस पलटने के बाद से वहां लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई थी. समय न गवाते हुए घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र त्योंथर में भर्ती कराया गया था. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित है और घायलों के हालत में भी सुधार है. सभी का इलाज अस्पताल में जारी है. बस की पूजा ट्रेवल्स के नाम से बताई जा रही है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को किया कंट्रोल
हादसे की जगह मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को कंट्रोल करने की कोशिश की. भीड़ को नियंत्रण कर घायलों को त्योंथर अस्पताल में भर्ती करवाया गया फिर पुलिस बस को रास्ते से हटाने के काम में जुट गई. सही समय पर स्थिति कंट्रोल में आ गई और बड़ा हादसा होते - होते बच गया.
डिंडोरी में भी हादसा
डिंडौरी में भी श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं, कुछ को मामूली चोटें आईं हैं. ग्रामीणों ने बस से श्रद्धालुओँ को निकालने में मदद की. समनापुर थाना क्षेत्र के किकरझर घाट पर हादसा हुआ है.