भिखारी बनकर आया घर, फिर फॉर्च्यूनर में बैठकर भागा चोर, पुलिस को नहीं लगी भनक
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2648537

भिखारी बनकर आया घर, फिर फॉर्च्यूनर में बैठकर भागा चोर, पुलिस को नहीं लगी भनक

mp news-रतलाम में चोर लगातार बेखौफ होते जा रहे है , पुलिस अपनी कॉम्बिंग गश्त को लेकर अपने पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाती है. उधर चोर आए दिन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

भिखारी बनकर आया घर, फिर फॉर्च्यूनर में बैठकर भागा चोर, पुलिस को नहीं लगी भनक

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के रतलाम में भिखारी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया, आरोपी फॉर्च्यूनर लेकर फरार हो गया. घटना शनिवार रात की है, जहां शहर के  जावरा रोड पुराने आरटीओ दफ्तर के पास रुचि क्रेन सर्विस के कार्यालय के बाहर से फॉर्च्यूनर ही लेकर फरार हो गया. चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. 

 

सीसीटीवी में आई तस्वीर में इस लाखों की कार को चोरी करते पूरी करतूत सामने आई है. 

 

भिखारी के भेष में आया चोर

शातिर चोर अपने आप को भिखारी के भेष में ढककर पहले सड़क पर घूमता रहा. फिर फॉर्च्यूनर कार के पास आकर दरवाजा खोल बैठ गया, लेकिन शातिर चोरी को पहले से ही वहां सीसीटीवी होने की जानकारी थी. इसलिए वह कार को वहां से निकालने तक अपने चेहरे को ढके रहा और लाखों की कार को लेकर वहां से फरार हो गया. 

 

पुलिस तलाश में जुटी

इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन बड़ा सवाल इस बात पर की जब पुलिस की कांबिंग गश्त और रात्रि में अलग-अलग थाने की गश्त के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. तो फिर चोर कैसे पुलिस को चुनौती देकर महंगी कार को भी चोरी कर रहे हैं. इससे पहले भी रतलाम में दुकानों में चोरी के इसी महीने में कई वीडियो सामने आ चुके है. एक रात में भी चोर 6 दुकानों के शटर रतलाम में उचका चुके है.

 

यह भी पढ़े-अनोखा शख्स, कुछ लोग करते हैं पूजा तो कुछ लोग देखकर डर जाते हैं, तस्वीरें देख चौंक जाएंगे आप

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news