Miss MP 2025 बनीं मैहर की पलक गुप्ता, अब मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में बिखेरेंगी जलवा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2599795

Miss MP 2025 बनीं मैहर की पलक गुप्ता, अब मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में बिखेरेंगी जलवा

MP News: मैहर की पलक गुप्ता ने मिस एमपी 2025 का खिताब अपने नाम किया है. पलक की इस उपलब्धि पर उनके शहर और परिजनों में खुशी की लहर छा गई है.

 

miss mp 2025 palak gupta

Madhya Pradesh News: मैहर की रहने वाली पलक गुप्ता ने मिस एमपी 2025 का खिताब अपने नाम किया है. मिस एमपी 2025 में कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. पलक ने उन सभी प्रतिभागियों को पीछे करते हुए खिताब अपने नाम किया है. पलक के जीतने पर उनके शहर में जश्न का माहौल है. मिस एमपी 2025 के बाद पलक मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में भी हिस्सा लेते नजर आ सकती हैं.

पलक की जीत पर उनके जिले मैहर में जश्न का महौल है. बताया जा रहा कि पलक नगर परिषद रामनगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी महेंद्र गुप्ता (डाबा) की बेटी हैं. पलक की जीत पर हर तरफ से उन्हें बधाई दी जा रही है. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में माई सिटी इवेंट्स द्वारा जार्डिन होटल, तीन इमली में मिस एमपी 2025 फैशन शो को आयोजित किया गया था. जहां रामनगर की रहने वाली पलक ने आत्मविश्वास और प्रतिभा के साथ मिस एमपी 2025 का ताज अपने नाम किया है. पलक की इस कामयाबी से उनका पूरा परिवार बेहद खुश दिखाई दे रहा है. 

परिवार और जिले में जश्न का माहौल
पलक गुप्ता की जीत की खबर आते ही उनके परिवार और शहर में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. हर एक आदमी पलक की सफलता को खुशी से सेलिब्रेट कर रहा है. रामनगर में हर तरफ ढोल-नगाड़ों का आवाज गुंज रही है. लोग पलक को बाकी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बता रहें और इस उपलब्धि को एंजॉय करते दिख रहें हैं.

जीत के बाद पलक का बयान
मिस एमपी 2025 का ताज अपने नाम करने वाली पलक गुप्ता अपने जीत का श्रेय अपने माता-पिता,  दोस्तों और गुरुजनों, माई सिटी इवेंट्स को दिया है. उनका कहना है कि बिना इनके सहयोग से शायद यह मुकाम हासिल न हो पाता. पलक ने अपने जीत को अपने जिले मैहर और समाज को समर्पित किया है और साथ ही अपने शहर का नाम रोशन किया है.

अंतरराष्ट्रीय स्तर कोच से  प्रशिक्षण
पलक को इस प्रतियोगिता के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की कोच एलेसिया राउत और अंजलि राउत से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त हुआ था. उनकी ट्रेनिंग और मार्गदर्शन ने पलक को इस प्रतियोगिता के हर चरण में अपने हुनर और आत्मविश्वास का प्रभावी प्रदर्शन करने में मदद किया है. पलक अपनी जीत के लिए अपनी कोच को भी धन्यवाद करती हैं, जिनकी मदद से उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है.

Trending news