MP के कई जिलों में गिरा मावठा, मंदसौर में भीगा लहसुन, रतलाम-अलीराजपुर में गिरे ओले
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2577252

MP के कई जिलों में गिरा मावठा, मंदसौर में भीगा लहसुन, रतलाम-अलीराजपुर में गिरे ओले

MP Heavy Rain: मध्य प्रदेश के कई जिलों में अचानक से मौसम बदला और बारिश का दौर शुरू हो गया. कई जिलों में ओलावृष्टि की खबरें भी आई हैं. 

मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश

मध्य प्रदेश में मावठे की शुरुआत हो गई है, शुक्रवार को दोपहर के बाद अचानक से कई जिलों में मौसम बदला और बारिश का दौर शुरू हो गया. मंदसौर जिले में तेज बारिश के चलते मंडी में रखा लहसुन भीग गया. वहीं रतलाम जिले में अचानक से तेज बारिश के साथ कई जगहों पर ओलावृष्टि होने की खबर भी है, इसके अलावा अलीराजपुर जिले में भी मौसम ऐसा ही रहा जहां हल्की बूंदाबंदी के साथ दोपहर तक तेज बारिश शुरू हो गई. कई जगहों पर आधे घंटे तक झमाझम बारिश होती रही. ऐसे में बारिश के बाद सर्दी बढ़ने की भी संभावना है. 

भोपाल इंदौर में छाए बादल 

बता दें कि मौसम विभाग ने भी प्रदेश में बारिश की संभावना जताई थी. वहीं राजधानी भोपाल में भी दोपहर के बाद बादल छाए हुए हैं, जबकि इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन जैसे बड़े शहरों में भी बादलों की लुकाछुपी जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि यहां भी बारिश का दौर शुरू हो सकता है. क्योंकि फिलहाल मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम एक्टिव नजर आ रहा है, जिसके चलते हवा का असर बना हुआ है, ऐसे में कई जिलों में बारिश हो रही है. अगले दो दिनों तक यह सिस्टम एमपी में बना रहेगा, उसके बाद जैसे ही इसका असर कम होगा तो फिर तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड का असर भी शुरू हो जाएगा. 

ये भी पढ़ेंः नए साल में भोपाल को मिलेगा गिफ्ट, जाम से राहत के लिए जीजी फ्लाईओवर तैयार

जनवरी में होगी कड़ाके की ठंड 

मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के बाद तापमान में गिरावट की पूरी संभावना है, ऐसे में प्रदेश में कोहरे और ठंड का असर बढ़ना शुरू हो जाएगा. 29 दिसंबर के बाद प्रदेश में तेज ठंड शुरू होने की संभावना है. यानि जनवरी की शुरुआत के साथ ही पूरे महीने में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने की संभावना बन रही है. पचमढ़ी, उमरिया, रायसेन, गुना, नौगांव समेत कई स्थानों पर तापमान 10 डिग्री के नीचे ही बना हुआ है, जिससे यहां ठंड का असर दिख रहा है. पिछले कुछ दिनों में ठंड हल्की कम तो हुई थी, लेकिन बारिश का असर खत्म होने के साथ ही तेज ठंड का दौर फिर से शुरू होने की संभावना बन रही है. 

मध्य प्रदेश के इन जिलों में भी बारिश की संभावना 

मध्य प्रदेश के कई जिलों में 28 तारीख को भी मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा जिले में तेज हवा चलने के साथ ही बारिश की संभावना जताई गई है. उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, भोपाल, विदिशा, राजगढ़, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम जिले में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 

वहीं हल्की से मध्यम बारिश किसानों के लिए फायदेमंद हो सकती है, क्योंकि इस वक्त गेहूं, चना और मसूर की फसल के लिए यह मावठा अच्छा है, लेकिन ओलावृष्टि से किसानों की चिंता बढ़ सकती है. पिछले कुछ सालों में इस ओलावृष्टि की संभावना बनी रहती है. ऐसे में किसान भी चिंतिंत बने हुए हैं. 

ये भी देखें: MP के इस जिले में हुई झमाझम बारिश, ठंड बढ़ने की संभावना, देखें Video

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news