MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर के छत्रीपुरा क्षेत्र में पटाखा फोड़ने को लेकर जमकर विवाद हो गया. जिसके बाद गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई, पत्थर बाजी भी हुई है, इसके अलावा आगजनी भी हो रही है, स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए कई थानों की पुलिस टीम बुलाई गई है.
Trending Photos
Indore Breaking: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि यहां पर बच्चों के पटाखें फोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, विवाद इतना ज्यादा बढ़ता गया की जमकर हंगामा हुआ, साथ ही साथ तोड़फोड़ की गई, कई गाड़ियों और घरों पर पथराव भी किया गया है, स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए डीसीपी, सीएसपी, टीआई पुलिस बल, दंगा निरोधक वाहन लगाया गया है, वहीं विवाद के बाद यहां पर मल्हारगंज, पंढरीनाथ, सराफा थाने का बल बुलाया गया है. घटना छत्रीपुरा क्षेत्र की है जो कि थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई है.
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला इंदौर के छत्रीपुरा इलाके का है, बता दें कि यहां पर बच्चों के पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद शुरू हो गया. इसी दौरान गैरेज पर खड़े कुछ लोगों से कहासुनी हो गई, इसके बाद भीड़ बढ़ गई, लोगों ने जमकर पथराव किया, साथ ही साथ गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई, स्थिति को काबू में करने के लिए कई थानों की पुलिस बुलानी पड़ी, काफी ज्यादा संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई.
कार्रवाई की मांग
विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ और हिंदू संगठनों छत्रीपुरा थाने पहुंचे, इस दौरान विधायक पुत्र ने दूसरे परक्ष पर कार्रवाई की मांग भी की है. मामले को लेकर डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने कहा कि इलाके में पूरी तरह शांति है, जिस भी पक्ष की गलती होगी, कार्रवाई करेंगे। तीन से चार लोगों को मामूली चोट लगने की बात सामने आई है, उन्हें मेडिकल के लिए भेजा गया है. बता दें कि इसके अलावा भी प्रदेश के कई जिलों से पटाखा फोड़ने के दौरान हुए विवाद की खबरें सामने आई है.
ये भी पढ़ें: MP में पुलिसकर्मी का पटाखे पर डिस्काउंट वाला मामला, ASI ने कहा-सिंघम नाम है मेरा
अन्य मामला
इसके अलावा प्रदेश के गुना जिले में पुलिसकर्मी की तरफ से पटाखे पर डिस्काउंट मांगने का मामला सामने आया है. दरअसल, पुलिस लाइन में पदस्थ एक एएसआई दुकान पर पटाखे खरीदने पहुंचे और दुकानदार से डिस्काउंट मांगा. दुकानदार से एएसआई ने यहां तक कह दिया 'सिंघम नाम है मेरा, अभी खुद की वर्दी फाड़कर अंदर करा दूंगा और तेरी बैंड बजा दूंगा.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!