mp news-उज्जैन में महाकाल मंदिर से सटे इलाकों के नाम बदलने की मांग की गई है. सांसद, पुजारी, संतों ने मांग की है कि महाकाल की नगरी के आस-पास के इलाकों के नाम बदले जाने चाहिए.
Trending Photos
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के उज्जैन में कुछ दिन पहले 3 गांवों के नाम बदले गए थे. सीएम मोहन यादव द्वारा तीन गांवों के नाम बदलने के बाद अब महाकाल मंदिर क्षेत्र के नाम बदलने की मांग जोर पकड़ने लगी है. सांसद, महाकाल मंदिर के पुजारी, महामंडलेश्वर ने मांग की है कि मंदिर से लगे इलाकों के नाम बदले जाने चाहिए.
बेगम बाग, अंडा गली और तोपखाना इलाकों के नाम बदलने की मांग की गई है.
नाम बदलने की मांग
सांसद, पुजारी और महामंडलेश्वर भी महाकाल मंदिर के आसपास के क्षेत्रों के नाम बदलने की मांग कर रहे हैं. सभी का मानना है कि देवास गेट बस स्टैंड पर उतरकर श्रद्धालु जब महाकाल मंदिर आते हैं तो मंदिर से लगे बेगम बाग, तोपखाना जैसे क्षेत्रों से होकर गुजरना पड़ता है या फिर यहां उतरकर मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश करना पड़ता है. ऐसे में मंदिर के आसपास के इलाकों का नाम बदलना चाहिए.
'बेगम का राज नहीं'
महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने कहा कि - महाकाल मंदिर के आसपास के क्षेत्र को महाकाल वन या महाकाल क्षेत्र का नाम देना चाहिए, अब कोई बेगम का राज नहीं है. यहां बेगम बाग का क्या मतलब है. वहीं महामंडलेश्वर शैलशानंद जी ने कहा कि महाकाल मंदिर के पास बेगमबाग और अंडा गली जैसे नाम से प्रभाव अच्छा नहीं पड़ता है.
'गजनी खेड़ी कलंकित नाम था'
सांसद अनिल फिरोजिया ने 3 पंचायतों के नाम बदलने के फैसले पर सीएम का आभर जताया है, उन्होंने कहा कि सीएम का आभार, जिन्होंने 3 पंचायतों के नाम बदल दिए. गजनीखेड़ी, जो एक कलंकित नाम था, अब चामुंडा माता नगरी कर दिया है. "उज्जैन शहर के लिए मैंने एक और मांग रखी है, जिसे दिशा की बैठक और सीएम से भी आग्रह किया था कि देवास गेट बस स्टैंड से महाकाल मंदिर तक जाने वाले मार्ग का नाम 'महाकाल लोक मार्ग' होना चाहिए.
'आक्रमणकारियों ने हमारा नुकसान किया था'
उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस मार्ग के हिस्से बेगम बाग और अंडा गली जैसे नाम हैं, जो कई बार देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को भ्रमित करते हैं। क्या तोपखाना, अंडा गली ये भी कोई नाम है। दुष्ट आक्रमणकारियों ने हमारा नुकसान किया था। सांसद ने कहा कि मेरी एक और मांग है कि उज्जैन के पास स्थित बड़े कस्बे फतियाबाद का नाम भी बदलकर देवी माता के नाम पर रखा जाना चाहिए.
यह भी पढ़े-पत्नी को जिद करना पड़ा भारी, पायल मांगी तो पति ने दी मौत, फिर बाथरूम में किया घिनौना काम
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!