Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुई बीजेपी, MP में प्रभारी-सह प्रभारियों की नियुक्ति
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2081277

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुई बीजेपी, MP में प्रभारी-सह प्रभारियों की नियुक्ति

MP Loksabha Election 2024:  भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा के चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है. शनिवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है.

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुई बीजेपी, MP में  प्रभारी-सह प्रभारियों की नियुक्ति

MP Loksabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा के चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है. शनिवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. जिसमें महेंद्र सिंह को मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी और सतीश उपाध्याय को सह प्रभारी नियुक्त किया है. 

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव प्रभारियों की लिस्ट जारी की है. इसमें बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल समेत 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के लिए चुनाव प्रभारी और सह चुनाव प्रभारियों का नाम है. बता दें कि सतीश उपाध्याय दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. जबकि महेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश में जलशक्ति मंत्री के पद पर रह चुके हैं. इसके अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय में प्राचीन भारतीय इतिहास भी पढ़ा चुके हैं.

fallback

देखिए लिस्ट

जानिए कहां किसे मिली जिम्मेदारी 
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी बैजयंत पांडा को दी गई है. इसके अलावा बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को प. बंगाल की जिम्मदारी सौंपी गई  है. इसके अलावा बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय और आशा लकड़ा को सह प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया गया है. 

उत्तराखंड की कमान दुष्यंत कुमार गौतम 
केरल के लिए प्रकाश जावड़ेकर 
कर्नाटक के लिए राधा मोहन दास अग्रवाल प्रभारी होंगे और सुधाकर रेड्डी सह प्रभारी 
बिहार में विनोद तावड़े प्रभारी और दीपक प्रकाश को सह प्रभारी
हरियाणा विप्लव कुमार देव को प्रभारी और सुरेंद्र‌ नागर को सह प्रभारी नियुक्त
झारखंड के लिए सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी को प्रभारी बनाया गया है. 
तमिलनाडु  अरविंद मेनन को प्रभारी और सुधाकर रेड्डी को सह प्रभारी नियुक्त
ओडिशा के लिए विजयपाल सिंह तोमर को प्रभारी नियुक्त

इस खबर पर अपडेट जारी है...

Trending news