पूर्व मंत्री ने कहा कि पार्टी का एक धड़ा ही ऐसा है जो पार्टी की छवि खराब करने में लगा है, क्योंकि कुछ लोग बीजेपी के एजेंट बनकर काम कर रहे हैं.
Trending Photos
भोपाल। 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस में तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. लेकिन बीच-बीच में कांग्रेस की अंतर्कलह भी सामने आ रही है. एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है, कांग्रेस के सीनियर नेता विधायक और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बिना नाम लिए अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं पर सवाल खड़े किए हैं.
इस वजह से बड़ा विवाद
दरअसल, कांग्रेस की एक सर्वे रिपोर्ट को लेकर पार्टी में विवाद खड़ा हो गया है. बताया जा रहा है कि इस सर्वे रिपोर्ट में 2023 के नजरिए से कांग्रेस के कुछ विधायकों की रिपोर्ट सही नहीं है, जिसमें पार्टी के कुछ बड़े चेहरे भी शामिल है. जब इसी मुद्दे को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ''पार्टी का एक धड़ा पार्टी के लिए काम करने वाले मैरे जैसे नेताओं को कमजोर करने में लगा है.''
सर्वे बाहर कैसे आयाः सज्जन सिंह वर्मा
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ''अगर पार्टी का मुखिया कोई सर्वे करा रहा है तो वह खुद तो उस सर्वे को बाहर नहीं भेजेगा. लेकिन पार्टी के ही कुछ लोग बीजेपी के साथ मिलकर इस तरह की खबरों को फैला रहे हैं. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि वह लगातार पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं और कई जिलों का दौरा कर रहे हैं, ऐसे में कुछ नेता इस चक्कर में लगे हैं कि मुझे डैमेज कैसे किया जाए. बीजेपी और कांग्रेस के ही कुछ नेता मिलकर षड्यंत्र का काम कर रहे हैं.
पूर्व मंत्री ने कहा कि ''पार्टी का एक धड़ा ही ऐसा है जो पार्टी की छवि खराब करने में लगा है, क्योंकि कुछ लोग बीजेपी के एजेंट बनकर काम कर रहे हैं.'' दरअसल, सज्जन सिंह वर्मा की गिनती कमलनाथ के करीबियों में होती है, बताया जा रहा है कि जो सर्वे लीक हुआ है उसमें उनकी रिपोर्ट भी ठीक नहीं बताई गई है. इस बीच उनके इस बयान की राजनीतिक गलियारों में सज्जन सिंह वर्मा के इस बयान की तेजी से चर्चा हो रही है.
ये भी पढ़ेंः 2023 में ऐसे नेताओं को ही टिकट देगी BJP, CM शिवराज ने बताया क्या होगी शर्त?
WATCH LIVE TV