ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा-कृपा करके 'आप' जाइए, दिल्ली चुनाव से जुड़ा है मामला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2640558

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा-कृपा करके 'आप' जाइए, दिल्ली चुनाव से जुड़ा है मामला

Jyotiraditya Scindia: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. 

ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान

MP Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जमकर प्रचार किया था, अब जब 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी का वनवास खत्म हो गया है तो भाजपा के सभी नेता खुश नजर आ रहे हैं. गुना पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया से जब दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल किया तो उन्होंने एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. सिंधिया ने कहा कि दिल्ली की जनता ने कहा 'कृपा करके 'आप' जाइए.

दिल्ली ने पीएम मोदी पर विश्वास जताया 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा 'दिल्ली की जनता ने पीएम मोदी पर विश्वास जताया है, क्योंकि यहां सभी को पीएम की नीतियों पर भरोसा था. दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को स्पष्ट संदेश दिया है कि कृपा करके 'आप' जाइए, क्योंकि अब दिल्ली में अब डबल इंजन की सरकार में स्थापित होगी, 27 सालों से जो प्रदेश विकास और प्रगति की राह से पूर्ण रूप से गुमराह हुआ था, वह अब विकास की राह पर चलेगा.'

ये भी पढ़ेंः महाकुंभ के रास्ते में 'जाम' के बीच जीतू पटवारी का बयान, कहा-हो जाओ तैयार

दिल्ली को विकसित बनाएगी भाजपा 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा 'अब पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास का सूरज यहां उदय होगा, गरीबों के लिए अधोसंरचना, महिला और किसानों के लिए पीएम मोदी का संकल्प है, दिल्ली को विकसित बनाने के संकल्प के सफर पर आज से हम निकल पड़े हैं. दिल्ली को अब विकसित बनाया जाएगा.' बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी दिल्ली के विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जमकर प्रचार किया था, वह छोटी-छोटी सभाओं के जरिए दिल्ली में एक्टिव रहे और कई सीटों पर लगातार प्रचार करते रहे थे. 

बता दें कि दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई है. पिछले 12 सालों से दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी को दिल्ली में करारी हार का सामना करना पड़ा है. 70 में से 48 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल करके दिल्ली में बंपर बहुमत के साथ सरकार में वापसी की है, वहीं आम आदमी पार्टी केवल 22 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई है. दिल्ली में आप अब तक के अपने सबसे कम प्रदर्शन पर दिल्ली में पहुंच गई है. 

ये भी पढ़ेंः MP में BJP के बाद अब कांग्रेस में भी होगा यह बड़ा बदलाव, निशाने पर 2028 का चुनाव

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news