MP News: बालाघाट के सूपखार वनक्षेत्र के रौंदा फॉरेस्ट कैंप के पास पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई. इस मुठभेड़ में 14 लाख की ईनामी समेत 4 हार्ड कोर महिला नक्सलियों को मारने में सफलता मिली है. पुलिस के इस सफलता पर सीएम मोहन यादव ने भी बधाई दी है.
Trending Photos
Balaghat Encounter: मध्य प्रदेश के बालाघाट में पुलिस नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराने में सफलता प्राप्त कई गई है. इस मुठभेड़ के दौरान कई नक्सली घायल भी हुए हैं. जो जंगल में छिप गए हैं. नक्सलियों की तलाश की जा रही है. मारी गई महिला नक्सलियों के पास से एक इन्सास रायफल, एक एसएलआर रायफल व एक 303 रायफल व दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री जब्त की गई है.
कई नक्सलियों के घायल होने की आशंका
बुधवार को सुरक्षाबलों ने गढ़ी थाना के सूपखार वनक्षेत्र के रौंदा फॉरेस्ट कैंप के पास मुठभेड़ में 14 लाख की इनामी आशा समेत नक्सली कमांडर आशा समेत चार महिला नक्सलियों को मार गिराया. चारों के शव बरामद कर लिए गए हैं. मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री भी बरामद हुई है. वहीं, कई नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है. घायल नक्सली छिपे हुए हैं, जिनकी 500 से ज्यादा जवानों की टीम घने जंगल में घायल नक्सलियों की खोजबीन कर रही है.
110 से अधिक राउंड फायरिंग
जानकारी के मुताबिक, खार वन परिक्षेत्र में जवान सर्चिंग पर थे, तभी रौंदा फॉरेस्ट कैंप के समीप नक्सलियों ने घात लगाकर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के आला-अधिकारी भी पहुंचे. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, बुधवार दोपहर से देर शाम तक दोनों ओर से 110 से अधिक राउंड फायरिंग हुई. मारी गई नक्सली महिलाएं कान्हा भोरमदेव कमेटी की सदस्य थीं. 14 लाख की ईनामी आशा समेत दो नक्सलियों की पहचान प्रमिला और करिश्मा के रूप में हुई है. वहीं, चौथे की पहचान की जा रही है.
मोहन यादव ने दी बधाई
बालाघाट में हुए मुठभेड़ पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एमपी पुलिस को बधाई दी है. उन्होंने कहा, "मैं मध्य प्रदेश पुलिस को बधाई देता हूं. पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्री 2026 तक देश से नक्सली आंदोलन को खत्म करने के लिए अभियान चला रहे हैं. हमारी राज्य सरकार भी उस दिशा में गंभीरता से आगे बढ़ रही है. आज बालाघाट में तीन महिला नक्सली मारी गईं, उनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. मुझे उम्मीद है कि हमारी पुलिस इस आंदोलन को खत्म किए बिना चैन से नहीं बैठेगी."
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!