शादी के मंडप में दुल्हन के 7 वचन सुन लोग हुए दीवाने, बोले-ऐसी बीवी मिले तो लाइफ सेट है
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2539127

शादी के मंडप में दुल्हन के 7 वचन सुन लोग हुए दीवाने, बोले-ऐसी बीवी मिले तो लाइफ सेट है

viral news-शादी में दुल्हन के वचन या शपथ लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दुल्हन ने जो वचन लिए उन्हें सुनकर दूल्हे की हंसी छूट पड़ी. वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने भी जमकर कमेंट्स किए. 

 

शादी के मंडप में दुल्हन के 7 वचन सुन लोग हुए दीवाने, बोले-ऐसी बीवी मिले तो लाइफ सेट है

wedding viral news-सनातन धर्म में शादी में 7 वचनों का बड़ा महत्व है, दूल्हा और दुल्हन 7 फेरे और 7 वचन लते हैं. शास्त्रों के अनुसार, इन्हीं फेरों और वचनों से पति और पत्नी सता जन्मों तक एक-दूसरे का साथ निभाते है. सोशल मीडिया पर शादी के दौरान 7 वचन ले रही एक दुल्हन का वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दुल्हन वचनों में फेरबदल करके बोलती हुई नजर आ रही है. 

दुल्हन के वचन सुनकर यूजर्स का दिल भी खुश हो उठा. यूजर्स ने वीडियो पर जमकर रिएक्शन दिए. 

शादी के 7 वचन
वीडियो में शादी के मंडप का नजारा देखा जा सकता है, जिसमें दुल्हन दूल्हे के ठीक बगल बैठकर 7 वचन बोल रही होती है. इस दौरान दुल्हन कहती है मैं अपने विचार एवं आचरण इसी मर्यादा के अनुरूप विकसित करूंगी. आगे बोलती है कि पति के प्रति श्रद्धाभाव बनाकर सदैव उनके अनुकूल रहूंगी.  छल-कपट नहीं करूंगी, सेवा, स्वच्छता प्रिय भाषण जैसे अभ्यास बढ़ाती रहूंगी.

ईर्ष्या से दूर रहूंगी
वचन के पन्ने पर लिखी आगे की लाइनों को पढ़ते हुए दुल्हन खुद भी हंसने लगती है. वह कहती है कि मैं ईर्ष्या, द्वेष और अनावश्यक वार्तालापों से बचकर रहूंगी. आगे वह बोलती है कि मैं कम खर्च में घर का संचालन करूंगी, फैशन एवं फिजूलखर्ची से बचूंगी. पति के असमर्थ हो जाने पर घर का सही ढंग से पालन करूंगी. मतभेद भुलाकर हमेशा अपने पति की सेवा-साधना में लगी रहूंगी.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neeta Badola (@neeta.badola.7)

वायरल वीडियो
वीडियो को नीती बडोला नाम की यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस वीडियो पर 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिले है, और लाखों लोगों ने लाइक किया है. इस वीडियो पर लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए. दूसरे यूजर ने लिखा कि आप दोनों की जोड़ी बहुत खूबसूरत है, आप सदा सुखी रहें. तीसरे यूजर ने लिखा कि ये बातें सिर्फ यहीं बोलने तक की है. चौथे यूजर ने कहा कि अगर ऐसी समझदार वाइफ मिले, तो लाइफ सेट है.

Trending news