Somwar ke Upay: सनातन धर्म में सोमवार का विशेष महत्व है. इस दिन देवों के देव भगवान शिव की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि अगर किसी व्यक्ति को सोमवार के दिन कुछ खास स्थितियों में नाग देवता दिख जाएं तो उसे समझ लेना चाहिए कि उसकी किस्मत पलटने वाली है. आज हम आपको बताते हैं कि सोमवार को सांप दिखने के क्या संकेत होते हैं और यह कैसे आपके लिए सौभाग्य ला सकता है.
सनातन धर्म में सप्ताह का पहला दिन यानि सोमवार महादेव को समर्पित माना जाता है. इस दिन भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा की जाती है. ऐसे में आज हम आपको एस्ट्रोलॉजर डॉ.रुचिका अरोड़ा के अनुसार बताने जा रहे हैं कि सोमवार को सांप दिखने का क्या मतलब होता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोमवार को शिव मंदिर के अंदर या आसपास सांप का दिखना शुभ माना जाता है. इसका संकेत है कि आपके जीवन की सभी परेशानियां अब खत्म होने वाली हैं. साथ ही आपको खूब सारा धन और समृद्धि मिलने वाली है.
सोमवार को कहीं जाते समय रास्ते में सांप का दिखना शुभ संकेत माना जाता है. इसका मतलब है कि मां लक्ष्मी आप पर कृपा बरसाने वाली हैं.
इसके अलावा अगर आपको सड़क पर सांप दिख जाए तो भविष्य में आपको पदोन्नति के साथ-साथ वेतन वृद्धि भी मिल सकती है. साथ ही घर में धन का आगमन भी बढ़ सकता है.
सोमवार को काला सांप देखना बेहद शुभ माना जाता है. यह इस बात की ओर इशारा करता है कि आपके बुरे दिन खत्म होने वाले हैं. साथ ही आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होने वाला है.
काला सांप देखने का मतलब यह भी है कि अगर किसी ने आप पर काला जादू किया है तो आपको उससे मुक्ति मिलने वाली है.
सोमवार को सांप की केंचुल देखना बेहद शुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि आपके जीवन में मौजूद अंधकार दूर होने वाला है. भगवान के आशीर्वाद से आपके भाग्य के मार्ग खुलेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़