युवक पर चढ़ा रील बनाने का नशा; फुटपाथ पर दौड़ाई थार, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2541124

युवक पर चढ़ा रील बनाने का नशा; फुटपाथ पर दौड़ाई थार, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

Viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक फुटपाथ पर थार चढ़ाते हुए नजर आ रहा है, इंटरनेट पर ये वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. 

युवक पर चढ़ा रील बनाने का नशा; फुटपाथ पर दौड़ाई थार, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

Viral News: इंटरनेट पर रोजाना कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है, जिसे लोग जमकर शेयर करते हैं, ऐसा ही एक बार फिर वीडियो सामने आया है. बता दें कि एक युवक NH-9 के फुटपाथ पर तेज़ रफ्तार से थार चलाते हुए रील बना रहा हैं. वीडियो बनाने के लिए युवक थार को फुटपाथ पर भी चढ़ा दे रहा है, जानलेवा हरकत का वीडियो किसी ने बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया, जिस पर लोग तरह- तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

खतरनाक वीडियो
इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक तो फुटपाथ पर थार चलाते हुए देखा जा रहा है, मिली जानकारी के अनुसार ये वीडियो गाजियाबाद के  NH 9 का बताया जा रहा है, यह घटना इंदिरापुरम कट के पास की है, जहां युवक ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर तरह- तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

जमकर शेयर कर रहे हैं लोग 
सोशल मीडिया पर एक यूजर्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि सड़क ही नहीं फुटपाथ भी अपने बाप की है, थार गाड़ी को फुटपाथ पर चलाने का वीडियो रील सामने आया है, वीडियो इंदिरापुरम के NH 9 सर्विस रोड की है, फुटपाथ पर दौड़ती थार शहर के ट्रैफिक व्यवस्था को आईना दिखा रही है, नंबर सामने है कार्रवाई हो के नजीर बने, इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर्स ने लिखा कि भाई गाजियाबाद , नोएडा की पुलिस से तो कोई उम्मीद मत रखना, यहां सब मज़े कर रहे है, कोई भी किसी बड़ी पार्टी को छेड़ कर अपना ट्रांसफर थोड़े ही ना करवाना चाहेगा, बुरा हाल है , नहीं तो अगर पुलिस चाहे तो मजाल है कि कोई ऐसा कर सके. 

 

एक ने लिखा कि कुछ रुपये का जुर्माना और बात खत्म, कल्पना कीजिये आप या हम में से कोई इन्हें रोक टोक दे तो क्या होगा, आपको अपना जीवन बचने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा,  और हो सकता है कि पुलिस भी आपसे ये कहे कि आप अपना काम कीजिये.  ऐसी गाड़ियों को जब्त कर इनका रजिस्ट्रेशन हमेशा के लिए कैंसिल करो, और ड्राइवर का लाइसेंस कैंसिल करो, इन्हें गाड़ी चलाने का सही स्थान ही नहीं मालूम.

Trending news