MP News: मध्य प्रदेश स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र पटेल को उनके निवास पर पालतू कुत्ते ने हाथ में काट लिया, इसके बाद भोपाल के जेपी हॉस्पिटल (1250) पहुंचकर मंत्री ने सामान्य मरीजों की तरह इलाज कराया, इसके बाद ट्वीट करते हुए उन्होंने ये बात कही है.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र पटेल को उनके निवास पर पालतू कुत्ते ने हाथ में काट लिया, उन्होंने उपचार के लिए भोपाल के शासकीय जेपी हॉस्पिटल (1250) पहुंचकर एक सामान्य नागरिक की तरह रजिस्ट्रेशन कराया और अपनी बारी का इंतजार कर इलाज कराया, इसकी जानकारी मंत्री ने खुद सोशल मीडिया अकाउंट पर लिख कर दी. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं का निरीक्षण किया.
पालतू कुत्ते ने काटा
मध्य प्रदेश में लगातार कुत्ते के आतंक का मामला सामने आता रहा है, हालांकि इस बार मामला थोड़ा हट कर रहे है, क्यों कुत्ते ने प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री को अपना शिकार बनाया है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र पटेल को सुबह निवास पर पालतू कुत्ते ने हाथ में काट लिया, उन्होंने उपचार के लिए भोपाल के शासकीय जेपी हॉस्पिटल पहुंचकर एक सामान्य नागरिक की तरह पंजीकरण कराया और अपनी बारी का इंतजार कर इलाज कराया.
किया ट्वीट
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टाफ ने हर मरीज के साथ समान व्यवहार करते हुए तत्परता से इलाज किया, यह अनुभव मेरे लिए प्रेरणादायक रहा, हम सभी को सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं एवं नागरिक सेवाओं को सुदृढ़ बनाने में अपना भी योगदान देना चाहिए। उपचार करने वाली पूरी चिकित्सकीय टीम का आत्मीय धन्यवाद.
इस दौरान मैंने अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं का निरीक्षण किया, निरीक्षण करते समय जब ईको-कॉर्डियोग्राफी कक्ष में पहुँचा तो चिकित्सक से मशीन के संबंध में जानकारी ली तथा निरीक्षण के उद्देश्य से व चिकित्सक की सलाह पर स्वयं की भी ईको-कॉर्डियोग्राफी कराई, अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं एवं सुविधाएँ समुचित रूप से व्यवस्थित मिलीं.
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में एवं माननीय मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार नागरिकजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है.