MP-Chhattisgarh News LIVE: भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी आज, रायगढ़ दौरे पर रहेंगे CM साय, पढ़िए लाइव खबरें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2541223

MP-Chhattisgarh News LIVE: भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी आज, रायगढ़ दौरे पर रहेंगे CM साय, पढ़िए लाइव खबरें

MP News Live Updates: आज 3 दिसंबर दिन मंगलवार है. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

 

MP-Chhattisgarh News LIVE: भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी आज, रायगढ़ दौरे पर रहेंगे CM साय, पढ़िए लाइव खबरें
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 3 December 2024 LIVE: आज 3 दिसंबर दिन मंगलवार है. भोपाल गैस त्रासदी की आज 40वीं बरसी है. 40 साल बाद भी इस भयानक त्रासदी के जख्म अभी भी बचे हुए हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायगढ़ से महतारी वंदन योजना की 10वीं किश्त जारी करेंगे.मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

03 December 2024
13:33 PM

Chhattisgarh News: कांग्रेस का धान खरीदी केंद्र चलो अभियान
​कांग्रेस का धान खरीदी केंद्र चलो अभियान. कांग्रेस नेता पहुंचे धान खरीदी केंद्र. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने धान ख़रीदी केंद्र का किया निरीक्षण. पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्व विधायक अनिता शर्मा, विकास उपाध्याय भी मौजूद. धान खरीदी केंद्र में किसानों से मुलाक़ात कर की चर्चा. धान ख़रीदी केंद्रों में अव्यवस्था का लिया जायज़ा.

12:50 PM

Bhopal News: ASI अपने पत्नी और साली की हत्या की
​ASI अपने पत्नी और साली की हत्या की. चाकुओं से गोदकर की पत्नी और साली की हत्या. मंडला में पदस्थ थे ASI योगेश मरावी. ऐशबाग थाना क्षेत्र का मामला.

12:19 PM

MP News: झाबुआ में बंद का बड़ा असर
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में झाबुआ में बंद का बड़ा असर,झाबुआ के बाजार पूरी तरह से बंद, झाबुआ के व्यापारी खुद लगा रहे हैं अपनी दुकानों में ताला , बाजार में परसा सन्नाटा, बांग्लादेश में हिंदुओं के अत्याचार पर आज झाबुआ में हिंदू संगठनों द्वारा किया जाएगा बड़ा विरोध प्रदर्शन. जिले के दुकानदार कर रहे हैं बंद का समर्थन

11:39 AM

Bilaspur News: शव मिलने से हड़कंप
बिलासपुर नाले में मिला युवक का शव युवक का शव दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप पूर्व तोरवा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

 
10:37 AM

Gwalior News: घर के बाहर बदमाशों ने किया पथराव
घर के बाहर बदमाशों ने किया पथराव, आधा दर्ज़न से ज्यादा नकाबपोश बदमाशों ने किया घर के बाहर पर पथराव, पथराव की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, घटना का सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल, महिला और उसके पति के बीच चल रहा है विवाद, महिला ने अपने पति पर लगाया आरोप, पति ने अपने साथियों के साथ किया घर के बाहर पथराव, महिला की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, ओल्ड हाई कोर्ट इलाके की घटना, इंदरगंज थाना क्षेत्र का मामला.

09:38 AM

Bhopal News: DGP कैलाश मकवाना ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से की मुलाकात
DGP बनने के बाद कैलाश मकवाना ने समत्व भवन पहुंचकर मुख्यमंत्री से की मुलाकात. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा मुझे पूर्ण विश्वास है कि DGP कैलाश मकवाना के नेतृत्व में मध्यप्रदेश पुलिस और अधिक सुदृढ़ होकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करेगी. आपको नवीन कार्यकाल की शुभकामनाएं.

09:37 AM

MP News: मध्य प्रदेश में 8 से 11 दिसंबर तक बनेगा गीता महोत्सव
​मध्य प्रदेश में 8 से 11 दिसंबर तक बनेगा गीता महोत्सव.उज्जैन और भोपाल में आयोजित होंगे बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम. उज्जैन में 8 दिसंबर को मनोज मुंतशिर करेंगे गीता संवाद, गुरु सांदीपनि पर केंद्रित महानाट्य भी होगा. 10 दिसंबर को शास्त्रीय गायिका कलापिनी कोमकली श्री कृष्ण भजन प्रस्तुत करेंगी. भोपाल के नेहरू स्टेडियम में 11 दिसंबर को गीता का सस्वर पाठ करेंगे हजारों आचार्य. पूर्व में 1350 आचार्य के साथ सस्वर गीता पाठ का रिकॉर्ड तोड़ा जाएगा. भोपाल में साधो बैंड भी देगा संगीतमयी प्रस्तुतियां.

08:50 AM

Bhopal News: भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी आज
​सेंट्रल लायब्रेरी में सुबह 10.30 बजे होगी सर्वधर्म प्रार्थना सभा.राज्यपाल मंगुभाई पटेल होंगे शामिल.भोपाल गैस त्रासदी के दिवंगतजनों को दी जाएगी श्रद्धांजलि.धर्माचार्य करेंगे दिवंगतों के लिए शांति पाठ.

08:45 AM

MP News: छिंदवाड़ा में सड़क हादसा
छिंदवाड़ा में आज सुबह चौरई में केंद्रीय विद्यालय के पास यात्रियों से भरी बस पलट गई. जानकारी के मुताबिक बस में छिंदवाड़ा के यात्री सवार थे जो अयोध्या दर्शन कर छिंदवाड़ा लौट रहे थे. घायलों को पुलिस 108 एंबुलेंस वाहन द्वारा अस्पताल भेज रही है.

08:10 AM

Chhattisgarh News: रायपुर के 30 मेडिकल स्टोर्स में छापा
​गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की नशे के खिलाफ बैठक के बाद पहली छापेमारी. रायपुर के 30 मेडिकल स्टोर्स में छापा. औषधि विभाग और पुलिस के करीब 50 अधिकारियों की संयुक्त 11 टीम ने मारा छापा. 4 मेडिकल स्टोर्स से नारकोटिक्स दवाई की जब्त. चारों मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही. सोमवार को की गई छापेमार कार्रवाई.

07:13 AM

MP News: मुख्यमंत्री का आज का कार्यक्रम
​मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज जबलपुर दौरे पर रहेंगे. दोपहर 1 बजे वे जबलपुर में स्वदेशी मेला यात्रा मंच कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 1:35 बजे वे सरदार पटेल विश्वविद्यालय परिसर, ग्राम डुंगरिया, जिला बालाघाट पहुंचेंगे. दोपहर 1:50 बजे वे राष्ट्र जागरण 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शाम 4:00 बजे भोपाल पहुंचेंगे। रात 8:00 बजे वे रविन्द्र भवन पहुंचेंगे। वे लनिम करोली बाबा के 125वें प्रकटोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे.

07:11 AM

Chhattisgarh News: कांग्रेस का धान खरीदी केंद्र चलो अभियान आज
​कांग्रेस का धान खरीदी केंद्र चलो अभियान आज. वरिष्ठ नेताओं समेत दीपक बैज लेंगे खरीदी केंद्रों का जायजा. केंद्र जा कर व्यवस्थाओं का लेंगे जायजा. प्रदेश के अलग-अलग खरीदी केंद्रों में जाएंगे कांग्रेस नेता. खरीदी केंद्रों में हो रही अनियमिताओं को लेकर घेरते नजर आएंगे कांग्रेसी. बस्तर में बैज तो रायपुर का जायजा लेंग पूर्व CM बघेल. पूर्व मंत्री और विधायकों को भी दी गई है जिम्मेदारी. सभी अपने-अपने क्षेत्र के धान खरीदी केंद्रों में करेंगे निरीक्षण.

06:55 AM

Chhattisgarh News: आज जारी होगी महतारी वंदन योजना की दसवीं किस्त
​आज जारी होगी महतारी वंदन योजना की दसवीं किस्त. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायगढ़ से महतारी वंदन योजना की 10वीं किश्त करेंगे जारी. 70 लाख महिलाओं के मोबाइल में आएगा खुशियों का नोटिफिकेशन. 10वीं किश्त के रूप में 652 करोड़ 4 लाख रूपए की राशि करेंगे जारी.

Trending news