viral video-अक्सर हाथियों के कई तरह के वीडियो सामने आते हैं. जिसमें कई बार हाथियों को गुस्से के होते है तो कुछ हाथियों की मजेदार हरकतों के होते हैं. हाथी अपने वजन और ताकत के लिए जाना जाता है, उसकी ताकत ही उसकी पहचान होती है. हाथी दूसरे जानवरों की तुलना में थोड़ा सुस्त होता है, लेकिन जब मस्ती के मूड में हो तो पीछा छुड़ाना मुश्किल होता है. इंटरनेट पर हाथी की मस्ती का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में वह बस में बैठे पैसेंजर्स को तंग करता नजर आता है, हालांकि, हाथी की मस्ती से बस वालों को वीडियो में कोई नुकसान पहुंचता नजर नहीं आता है.
बस में बैठे थे पैसेंजर
वीडियो में देख सकते है कि गजराज अपने रास्ते से गुजर रहे होते हैं, तभी उन्हें सड़क से जा रही एक बस नजर आती है. मस्ती के मूड में घूम रहा हाथी, जैसे ही बस में लोगों को देखता है, वह बस में बैठे लोगों तक पहुंच जाता है. पहले तो लोग हाथी को हल्के में लेकर हंसी-ठहाके लगा रहे होते है. खिड़की के पास बैठा एक पैसेंजर शांति से सारा तमाशा देख रहा होता है, लेकिन वीडियो में आगे जैसी ही हाथी अपनी सूंड घुसाता है. पैसेंजर डर के मारे खड़ा हो जाता है और हंसते हुए अपनी बचाई हुई सीट छोड़ देता है
हाथी अपनी लगभग 30 सेकंड की मस्ती के बाद लोगों की बात मान लेता है और अपनी लंबी सूंड को खिड़की के रास्ते ही दोबारा बाहर निकाल लेता है, इसी के साथ 30 सेकंड की यह मजेदार वीडियो खत्म हो जाता है.
वायरल वीडियो
Instagram पर इस Reel को @wildtrails.in ने पोस्ट करते हुए लिखा- डरावना है, लेकिन मुझे लगता है कि जो व्यक्ति सूंड को हटाता है वह अनुभवी होगा. इस वीडियो पर लगभग 50 हजार व्यूज हैं. एक यूजर ने लिखा- उसे भूख लगी होगी, खाने को दे दो. दूसरे यूजर ने कहा कि यह सचमें खतरनाक है.