देश में पहली बार छिंदवाड़ा में पालतू बिल्लियों में बर्ड फ्लू, इनकी मौत से हर कोई हैरान, प्रशासन अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2663932

देश में पहली बार छिंदवाड़ा में पालतू बिल्लियों में बर्ड फ्लू, इनकी मौत से हर कोई हैरान, प्रशासन अलर्ट

MP News: छिंदवाड़ा में पालतू बिल्लियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. प्रशासन ने मटन, चिकन और अंडे की बिक्री पर 30 दिन के लिए रोक लगा दी है.

देश में पहली बार छिंदवाड़ा में पालतू बिल्लियों में बर्ड फ्लू, इनकी मौत से हर कोई हैरान, प्रशासन अलर्ट

Chhindwara News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में पालतू बिल्लियों में बर्ड फ्लू (H5N1) का पहला मामला सामने आया है. इसके बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए 30 दिनों के लिए मटन, चिकन और अंडे की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी है. संक्रमण से प्रभावित इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इस घटना के बाद प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रख रहा है. साथ ही बिल्लियों के संपर्क में आए लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है.

यह भी पढ़ें: MP Weather Update: एमपी में राजस्थान से सनसनाती आ रही है आफत, भयंकर बारिश का अलर्ट! जानें अपने शहर का हाल

देश में पहली बार पालतू बिल्लियों में बर्ड फ्लू
दरअसल, देश में पहली बार छिंदवाड़ा में पालतू बिल्लियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. 18 बिल्लियों की मौत के बाद सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से दो बिल्लियों में बर्ड फ्लू पाया गया. देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब बिल्लियों में बर्ड फ्लू पाया गया है. प्रशासन ने जिले में मटन-चिकन और अंडे की बिक्री पर 30 दिन के लिए रोक लगा दी है और संक्रमित इलाके की दुकानों को सील कर दिया है. बिल्लियों के संपर्क में आए 65 लोगों के सैंपल निगेटिव आए हैं. 

संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट निगेटिव
छिंदवाड़ा के शहरी क्षेत्र में पशु विभाग द्वारा लिए गए सैंपल में 2 पालतू बिल्लियों में H5N1 वायरस की पुष्टि हुई थी. इसके बाद CMHO ने एक टीम बनाई, जिसने संक्रमित क्षेत्र में बिल्लियों के संपर्क में आए 65 लोगों के सैंपल जांच के लिए पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजे. फिलहाल इन सभी सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

यह भी पढ़ें: MP News: एमपी के आलू से चिप्स बनाएगी अमेरिकी कंपनी, इन 8 जिलों के किसानों की होगी चांदी

मटन-चिकन की खरीदी-बिक्री पर रोक
बिल्लियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं. संक्रमित इलाकों में मटन और चिकन की दुकानों को सील कर दिया गया है और आसपास के इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. नगर निगम के वार्ड क्रमांक 6, 7, 8, 28, 29, 30, 31, 41 और 45 को संक्रमित घोषित किया गया है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news