mp shikshak bharti 2025 exam date change: मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है. 20 मार्च को होने वाले शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख बदलकर 15 अप्रैल कर दी गई है.
Trending Photos
MP Teacher Bharti 2025 Exam Date Change: मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा ऊभर्ती से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है. शिक्षक भर्ती के परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है. 20 मार्च को होने वाली परीक्षा 15 अप्रैल को होगी. पहले यह परीक्षा 20 मार्च को दो शिफ्टों में होने वाली थी. लेकिन अब यह परीक्षा 15 अप्रैल को आयोजित होगी. उम्मीदवार विस्तृत जानकारी esb.mp.gov.in पर जाकर ले सकते हैं.
8 हजार पदों पर होनी है भर्ती
दरअसल, मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती 2025 के लिए 28 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की गई थी. आवेदन की आखिरी तारीख 20 फरवरी तय की गई थी. वहीं, परीक्षा की तिथि 20 मार्च निर्धारित की गई थी. लेकिन अब परीक्षा की तिथि में बदलाव कर दिया गया है. बताते चले कि इस शिक्षक भर्ती के तहत करीब 8 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती होनी है. उम्मीदवार पूरी डिटेल इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं.
13 शहरों में होगी परीक्षा
बता दें कि मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा के तहत कुल 8 हजार पदों पर भर्ती होनी है. इन पदों के लिए 20 मार्च से परीक्षा होनी थी. लेकिन अब परीक्षा की तिथि में बदलाव हो गया है. अब परीक्षा 15 अप्रैल हो गई. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. शिक्षक भर्ती परीक्षा राज्य के 13 शहरों में होगी. इनमें बालाघाट, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सीधी और उज्जैन शामिल हैं.
जानिए सैलरी
बता दें कि मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के पास संबंधित विषय में स्नातक/स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए. मध्य प्रदेश में शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वालों की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष रहनी चाहिए. इसमें चयनित उम्मीदवारों को 25300 रुपये से 32800 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!