छत्तीसगढ़ के बेमतरा से एक ऐरान करने वाली घटना सामने आयी है. जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. यहां जेब में रखा मोबाइल अचानकर गरम होकर ब्लास्ट हो गया. इस दौरान युवक जब मोबाइल को निकालकर फेंकने की कोशिशी को युवक का हाथ और पैर बुरी तरह झुलस गया.
Trending Photos
Smartphone Blast in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बेमतरा से एक ऐरान करने वाली घटना सामने आयी है. जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. यहां जेब में रखा मोबाइल अचानकर गरम होकर ब्लास्ट हो गया. इस दौरान युवक जब मोबाइल को निकालकर फेंकने की कोशिशी को युवक का हाथ और पैर बुरी तरह झुलस गया. इसके बाद युवक को अस्पतला में उपचाल के लिए भर्ती कराया गया.
ये है पूरा मामला
दरअसल, बेमेतरा जिले के लोलेसरा गांव का युवक नीतीश कुमार वर्मा सोमनाथ धाम में लगे मेला देखने के लिए जा रहा था तभी उसके जेब में रखा मोबाइल फोन अचानक ब्लास्ट हो गया. इससे युवक के हाथ और पैर में कुछ चोंटे आईं हैं. घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. यहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है. फिलहाल युवक खतरे से बाहर है.
मिट्टी डालकर आग पर पाया गया काबू
नीतीश के मित्र राहुल वर्मा ने बताया कि सोमनाथ धाम में मेला जाते समय नीतीश की जेब में रखा एन्ड्रॉइड मोबाइल ब्लास्ट हो गया और आग लग गई. मिट्टी डालकर मोबाइल में लगी आग पर काबू पाया गया. वहीं, नीतीश इस घटना में बुरी तरह जख्मी हो गया.
किश्त में 4 महीने पहले खरीदा था फोन
बता दें कि युवक ने मोबाइल 4 महीने पहले लोन पर खरीदा था. जिसकी किश्त अभी भी चल रही है. मोबाइल ब्लास्ट से पहले करीब 60% चार्ज हुआ था. वहीं, मोबाइल पूरी तरीके से ब्लास्ट होकर जल गया है. कंपनी को मोबाइल ब्लास्ट की सूचना देने की बात कही जा रही है.
आखिर क्यों फटता है फोन
बता दें कि मोबाइल फोन की बैटरी ओवरहीट होने की वजह से फोन ब्लास्ट हो सकता है. अगर आपका फोन बार-बार गर्म हो तो उसे तुरंत सर्विस सेंटर ले जाएं. क्योंकि ऐसी हालात में आपका फोन फट सकता है. कभी भी मोबाइल फोन में सस्ती बैटरी और लोकल चार्जर का इस्तेमाल करने से बचें.