Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम ने फिर करवट बदली है. दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ और राजस्थान के पास बन रहे चक्रवात के कारण प्रदेश के उत्तरी इलाकों में बारिश हो सकती है. मार्च के पहले हफ्ते में मौसम में बदलाव की संभावना है. मौसम विज्ञानियों ने मंदसौर, रतलाम और नीमच जिलों में बारिश की चेतावनी दी है.
पश्चिमी विक्षोभ और राजस्थान के पास बने चक्रवात के कारण मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने उत्तरी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. तापमान में भी उतार-चढ़ाव जारी रहेगा.
गुरुवार को दमोह में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि कई जिलों में तापमान 34 डिग्री के पार पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और राजस्थान के पास बन रहे चक्रवात के कारण 2 मार्च से प्रदेश के उत्तरी इलाकों में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार मंदसौर, रतलाम और नीमच जिलों में बारिश की संभावना है. इसके साथ ही ग्वालियर चंबल और अन्य इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग ने किसानों को फसलों की सुरक्षा के लिए चेतावनी दी है.
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पूर्वी हवाओं के कारण तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, राजस्थान के पास बन रहा चक्रवात बारिश का कारण बनेगा. जिसके कारण मार्च की शुरुआत में बारिश हो सकती है. हालांकि, आज मौसम शुष्क रहेगा और कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मध्य प्रदेश में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. वहीं राजस्थान के पास एक पश्चिमी विक्षोभ और प्रेरित चक्रवात की सक्रियता देखी जा रही है. इसके कारण मौसम में बदलाव हो रहा है.
मौसम विज्ञानियों ने बताया कि भोपाल, रायसेन, रीवा और जबलपुर तथा आसपास के जिलों में आंशिक बादल छाए रहेंगे. मंदसौर, रतलाम और नीमच जिलों में बारिश की संभावना है.
प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात करें तो दमोह में 35.5, मंडला में 34.8, धार में 34.7, नर्मदापुरम में 34.1, गुना और रतलाम में 34.2 डिग्री दर्ज किया गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़