56 दिन, भारी विरोध, कोर्ट-कचहरी के चक्कर के बाद खुले 5 कंटेनर, आज जलेगा यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2664005

56 दिन, भारी विरोध, कोर्ट-कचहरी के चक्कर के बाद खुले 5 कंटेनर, आज जलेगा यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा

MP News: भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के कचरे को जलाने का ट्रायल आज से पीथमपुर में शुरू होगा. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 24 थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है.

56 दिन, भारी विरोध, कोर्ट-कचहरी के चक्कर के बाद खुले 5 कंटेनर, आज जलेगा यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा

Bhopal Union Carbides Toxic Waste: भोपाल की यूनियन कार्बाइड के कचरे का ट्रायल आज से पीथमपुर के रामकी में शुरू होगा. हाल ही में जबलपुर हाईकोर्ट ने तीन चरणों में 10-10 टन कचरा जलाने और 27 मार्च तक रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए थे. पहले चरण में 135 किलो कचरा प्रति घंटे की दर से इंसीनरेटर में जलाया जाएगा. 4 मार्च से शुरू होने वाले दूसरे चरण में 180 किलो कचरा प्रति घंटे की दर से जलाया जाएगा और 10 मार्च से शुरू होने वाले तीसरे चरण में 235 किलो कचरा प्रति घंटे की दर से जलाया जाएगा. पहले चरण के लिए कल सेग्रीगेशन की प्रक्रिया शुरू हई.

यह भी पढ़ें: देश में पहली बार छिंदवाड़ा में पालतू बिल्लियों में बर्ड फ्लू, इनकी मौत से हर कोई हैरान, प्रशासन अलर्ट

पीथमपुर में आज से कचरा जलाने का ट्रायल
यूनियन कार्बाइड के कचरे के निपटान की प्रक्रिया पर चर्चा करते हुए पीसीबी इंदौर के क्षेत्रीय अधिकारी श्रीनिवास द्विवेदी ने बताया कि आज सुबह 10 बजे से कचरे को जलाने की शुरुआत होगी और करीब 72 घंटे में 10 टन कचरा जलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि कचरे की ट्रायल रन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो कंटेनर आए थे उनमें 5 तरह का कचरा था जिसमें नेफ्थल, सेविन, रिएक्टर अवशेष, कीटनाशक अवशेष, मिट्टी सभी अलग-अलग कंटेनर में थे. 5 कंटेनर खोले गए और उनमें से अवशेषों को स्टोरेज सीड में ले जाकर स्टोर किया गया. आज सुबह करीब 10 बजे से इंसिनरेटर में कचरे को जलाना शुरू हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें: MP Weather Update: एमपी में राजस्थान से सनसनाती आ रही है आफत, भयंकर बारिश का अलर्ट! जानें अपने शहर का हाल

24 थानों की पुलिस फोर्स तैनात!
आज इंदौर संभाग के कमिश्नर दीपक सिंह, पुलिस कमिश्नर भी पहुंचेंगे. बता दें कि सुरक्षा की दृष्टि से पीथमपुर में भारी पुलिस बल तैनात है. इंदौर देहात और धार जिले के 24 थानों से 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी यहां तैनात हैं.

यूनियन कार्बाइड कचरा मामले में SC का दखल से इनकार
बता दें कि कल सुप्रीम कोर्ट ने पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे के निपटान के खिलाफ याचिका में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में याचिकाकर्ताओं से कहा कि वे हाईकोर्ट जाकर अपना पक्ष रख सकते हैं.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news