Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2662992
photoDetails1mpcg

बस्तर पंडुम: नक्सल क्षेत्र में मार्च में दुनिया के सामने पेश होगी आदिवासी संस्कृति! जानिए क्यों खास है ये उत्सव

Chhattsgarh News: छत्तीसगढ़ में बस्तर की आदिवासी लोक कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बस्तर पंडुम 2025 का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि बस्तर में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए 26 मार्च 2026 की तारीख दी गई है, इसलिए बस्तर पंडुम महोत्सव मार्च महीने में 26 मार्च से शुरू हो सकता है. ये कार्यक्रम बस्तर संभाग के सभी जिलों में आयोजित किए जाएंगे.

1/7

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आदिवासी कला और संस्कृति को उजागर करने के लिए 26 मार्च से बस्तर पंडुम महोत्सव की शुरुआत की जा सकती है. इस उत्सव को मनाने के लिए नृत्य, संगीत, बस्तर के आभूषण जैसी हर गतिविधि के साथ पंडुम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.

बस्तर पंडुम उत्सव क्या है

2/7
बस्तर पंडुम उत्सव क्या है

बस्तर की आदिवासी परंपराएं अनोखी और दिलचस्प हैं. उनकी जीवनशैली और त्यौहार आज भी प्रकृति के करीब हैं. बस्तर के आदिवासी अपनी खुशियां सामूहिक रूप से मनाते हैं जिसे स्थानीय बोली में पंडुम (पर्व) कहा जाता है. अलग-अलग मौसम में अलग-अलग पंडुम उत्सव होते हैं.

नक्सलवाद को खत्म करने के लिए

3/7
नक्सलवाद को खत्म करने के लिए

बता दें कि यह महोत्सव बस्तर से नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दी गई तारीख 26 मार्च से शुरू हो सकता है. और अगले साल 26 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए यह कार्यक्रम मनाया जाएगा.

आदिवासियों की संस्कृति को उजागर करने के लिए

4/7
आदिवासियों की संस्कृति को उजागर करने के लिए

बस्तर संभाग में निवासरत आदिवासियों की संस्कृति, नृत्य, बस्तर के आभूषण, गीत, संगीत, वाद्य यंत्र, वेशभूषा, खान-पान, आदिवासी व्यंजन एवं पेय पदार्थ, आदिवासी वेशभूषा एवं आभूषण को पुनर्जीवित करने के लिए बस्तर पंडुम का आयोजन किया जा रहा है.

पूरे बस्तर संभाग में

5/7
पूरे बस्तर संभाग में

पंडुम उत्सव बस्तर संभाग के सभी जिलों में आयोजित किए जाएंगे. कार्यक्रम स्थानीय से लेकर जिला स्तर तक धूमधाम से मनाया जाएगा. जिसकी तैयारियां अभी से शुरू की जा रही हैं. मुख्य सचिव ने मंगलवार शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बस्तर कमिश्नर-आईजी, सभी सात जिलों के कलेक्टर और एसपी को तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

बस्तर की सांस्कृतिक विरासत

6/7
बस्तर की सांस्कृतिक विरासत

पिछले दिनों डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बस्तर पंडुम उत्सव के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि यह उत्सव बस्तर की संस्कृति को पूरी दुनिया के सामने पेश करेगा और लोग इससे जुड़ सकेंगे. इसे हर स्तर पर आयोजित किया जाएगा और इसमें बस्तर की स्थानीय और सांस्कृतिक विरासत को शामिल किया जाएगा.

बस्तर पंडुम उत्सव में विभिन्न दलों के मेहमान

7/7
बस्तर पंडुम उत्सव में विभिन्न दलों के मेहमान

बता दें किपंडुम उत्सव पूरे बस्तर संभाग का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के समूहों तथा जिला एवं संभाग स्तर के बड़े कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा. उत्सव में वित्रिन्न दलों के कलाकार प्रदर्शन करेंगे.