Viral Wedding Card: भिंड जिले में छपा शादी का एक कार्ड जमकर वायरल हो रहा है, क्योंकि इस कार्ड में एक खास अपील की गई है, जो चर्चा का विषय बनी हुई है.
Trending Photos
Wedding card: चंबल अंचल के भिंड जिले में शादी के लिए छपवाया गया एक कार्ड जमकर वायरल हो रहा है. क्योंकि इस कार्ड पर कुछ ऐसा लिखा है जिसकी सराहना हो रही है. भिंड जिले में शादी का एक निमंत्रण पत्र (कार्ड)खूब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, कार्ड पर लिखा हुआ संदेश सबको आकर्षित कर रहा है, क्योंकि यह संदेश चंबल अंचल में फैली कुरीती को मिटाने की दिशा में एक छोटा सा प्रयास माना जा रहा है, यह प्रयास भिंड जिले के गोहद क्षेत्र में रहने वाले राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खनेता धाम मंदिर महंत के भाई के बेटे सत्यदीप ने किया है.
शादी में हथियार नहीं लाने की अपील
चंबल अंचल में शादियों में हथियार लाना शौक माना जाता है. लेकिन भिंड जिले में इस कुरीति को मिटाने के लिए एक छोटा सा प्रयास किया गया है. रघुनाथ मंदिर खनेता धाम से मंदिर महंत के भाई ने अपने बेटे की शादी के कार्डों पर संदेश लिखवाकर की है संदेश में लिखा है 'करबद्ध निवेदन है- हमारे यहां दो परिवारों के बीच प्रेम के संबंध होने जा रहे हैं, लड़ाई झगड़ा नहीं कृपया शादी समारोह में हथियार लेकर ना आए.' अब यह शादी का निमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होकर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. उन्होंने सभी रिश्तेदारों और चाहने वालों से निवेदन किया है कि कोई भी शादी में हथियार लेकर न आए.
ये भी पढ़ेंः ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संसद के शीत सत्र में हंगामे पर कांग्रेस पर साधा निशाना
शादी में हथियार लाना है शौक का काम
दरअसल, चंबल संभाग में छप्पन हजार से ज्यादा बैध लाइसेंसी हथियार है, इनमें भी सबसे ज्यादा हथियार भिंड और मुरैना जिले में ही है. खास बात यह है कि इन हथियारों को टांग कर चलना यहां टशन और शौक माना जाता है. खासकर खुशी के मोको पर जैसे शादी समारोह में हथियार लेकर पहुंचना और हर्ष फायर करना यहां पर आम बात होती है. बीते सालों में हर्ष फायर की घटनाओं में कई लोगों की मौतें और कई लोग घायल हो चुके हैं, प्रशासन की रोक और कड़ाई के बावजूद भी लोगों में बदलाव दिखाई नहीं दे रहा है और लगातार शादी समारोह में हथियार टांगकर ले जाना आम बात है. जैसे शादी में बारात या वरमाला का कार्यक्रम होता है तो लोग हर्ष फायरिंग शुरू कर देते हैं, जिसमें कई घटनाएं हो जाती हैं. ऐसे में इसे रोकने का प्रयास अब शुरू हो गया है.
बता दें कि चंबल मध्य प्रदेश का वो इलाका है जहां सबसे ज्यादा हथियार मिलते हैं, चुनाव के वक्त यहां के थाने हथियारों से भर जाते हैं, क्योंकि चुनाव के पहले ही लाइसेसीं हथियार जमा करवा लिए जाते हैं. ऐसे में यहां हथियारों के प्रति लोगों के लगाव को समझा जा सकता है.
भिंड से प्रदीप शर्मा की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः MP के IPS की कर्नाटक में सड़क हादसे में मौत, पहली पोस्टिंग बनी आखिरी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!