दूसरी जाति की लड़की से कराई शादी, तो समाज के लोगों ने किया बहिष्कार, बकरा खिलाने की रखी मांग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2654489

दूसरी जाति की लड़की से कराई शादी, तो समाज के लोगों ने किया बहिष्कार, बकरा खिलाने की रखी मांग

mp news-बालाघाट में अंतरजातीय शादी ने समाज में तनाव पैदा कर दिया. जहां एक परिवार को बेटे की शादी दलित समाज की लड़की से कराने पर पूरे परिवार का बहिष्कार कर दिया. 

दूसरी जाति की लड़की से कराई शादी, तो समाज के लोगों ने किया बहिष्कार, बकरा खिलाने की रखी मांग

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के बालाघाट से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक अंतरजातीय विवाह ने सामाजिक तनाव पैदा कर दिया. मालाधारी (रविदास) समाज के एक परिवार ने अपने बेटे की शादी मेश्राम की लड़की से कराई. इस पर समाज ने पूरे परिवार कर ही बहिष्कार कर दिया. शादी की पत्रिका बांटने के दौरान ही समाज के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया.

 

समाज ने मीटिंग बुलाकर 31 हजार रुपए का जुर्माना और एक बकरा खिलाने की मांग रखी

 

क्या है मामला

श्रीराम मालाधारी ने बताया कि उन्होंने 15 फरवरी को उनके बेटे विशाल मालाधारी की शादी कोसमी निवासी पूजा मेश्राम से हुआ था. विशाल बीए और पूजा मेश्राम ने एमएससी और बीएड पास है, शादी की पत्रिका बांटने के दौरान ही समाज के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. समाज ने मीटिंग बुलाकर 31 हजार रुपए का जुर्माना और एक बकरा खिलाने की मांग रखी. 

 

समाज के लोगों ने दी धमकी

पीड़ित परिवार को समाज ने धमकी दी कि इस शर्त को नहीं मानने पर वे शादी में नहीं आएंगे और दूसरों को भी रोकेंगे. शादी में आने वालों पर भी 11 हजार रुपए का जुर्माना और बकरा देने की शर्त रखी गई. श्रीराम मालाधारी ने बताया कि उनके दामाद ने समाज के लोगों को समझाने का प्रयास किया तो उनके साथ अभद्रता और गाली-गलौज की गई. उन्हें परिवार की सुरक्षा की चिंता है, क्योंकि वे नौकरी के कारण बाहर रहते हैं.

 

एसपी से की शिकायत

इस मामले में पीड़ित परिवार के मुखिया और पाटन उपजेल में प्रधान आरक्षक श्रीराम मालाधारी ने गुरुवार को एसपी कार्यालय और मानवाधिकार आयोग में शिकायत की है. इस मामले पर मानवाधिकार आयोग मित्र फीरोजा खान ने इस तरह के सामाजिक बहिष्कार को गैरकानूनी बताया है. उन्होंने कहा कि यह एक सामाजिक कुरीति है. इस पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है. आयोग को मिले आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि सामाजिक भेदभाव को खत्म करने के लिए सरकार अंतरजातीय विवाह को बढ़ावा देती है. इसके लिए अंतरजातीय विवाह योजना में राशि भी दी जाती है. 

यह भी पढ़े-पंचायत चुनाव में बड़ी लापरवाही, चुनाव शुरू होने से पहले ही बैलट पेपर से प्रत्याशी का नाम गायब

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news