परशुराम जन्मोत्सव पूर इस विधि से करें पूजा, मां लक्ष्मी की कृपा से खूब होगी तरक्की
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1662678

परशुराम जन्मोत्सव पूर इस विधि से करें पूजा, मां लक्ष्मी की कृपा से खूब होगी तरक्की

Parshuram Jayanti Puja vidhi: कल यानी 22 अप्रैल दिन शनिवार को पूरे देश में अक्षय तृतीया के साथ भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं इस दिन कैसे करें भगवान परशुराम की पूजा?

परशुराम जन्मोत्सव पूर इस विधि से करें पूजा, मां लक्ष्मी की कृपा से खूब होगी तरक्की

Akshaya Tritiya Parshuram Jayanti 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन भगवान श्रीहरि विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम (parshuram ) का जन्म हुआ था. भगवान परशुराम (parshuram janmotsav) का जन्मोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन ब्रम्हा जी के पुत्र अक्षय कुमार (akshaya kumar) का भी जन्म हुआ था. इसलिए इस तिथि को अक्षय तृतीया के नाम से जाना जाता है. इस बार अक्षय तृतीया कल यानी 22 अप्रैल दिन शनिवार को पड़ रही है. ऐसे में आइए जानते हैं इस दिन कैसे करें भगवान परशुराम की पूजा? जिससे भगवान श्री हरि विष्णु और मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाएं.

परशुराम जन्मोत्सव का महत्व
धार्मिक मान्यतानुसार अक्षय तृतीया यानी परशुराम जन्मोत्सव पर किए गए दान पुण्य का चार गुना अधिक फल मिलता है. भगवान परशुराम के पास अक्षय शक्ति थी. ऐसी मान्यता है कि भगवान परशुराम को अमरत्व का वरदान प्राप्त है. इसलिए अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम की जयंती न मनाकर जन्मोत्सव मनाया जाएगा. पुराणों में  8 महापुरुषों का वर्णन है जिन्हें अजर-अमर माना जाता है, इनमें हनुमान जी, अश्वत्थामा, कृपाचार्य, भगवान परशुराम, ऋषि मार्कण्डेय, राजा बलि, महर्षि वेदव्यास और विभीषण शामिल है.

अश्वत्थामा बलिव्यासो हनूमांश्च विभीषण:।
कृप: परशुरामश्च सप्तएतै चिरजीविन:॥
सप्तैतान् संस्मरेन्नित्यं मार्कण्डेयमथाष्टमम्।
जीवेद्वर्षशतं सोपि सर्वव्याधिविवर्जित।।

परशुराम जयंती पर कैसे करें पूजा
इस दिन प्रातः काल ब्रम्ह मुहूर्त में उठकर नित्य क्रिया कर्म से निवृत्त होकर साफ और स्वच्छ कपड़े पहन कर गंगाजल से मंदिर को शुद्ध करें. इसके बाद चौकी पर साफ-सूथरे कपड़े बिछाकर भगवान परशुराम और विष्णु जी मूर्ति स्थापित करें. अब आप इन्हें पुष्प मिष्ठान्न अर्पित करते हुए विधि विधान से पूजा करें. भगवान परशुराम को भगवान विष्णु का स्वरूप माना जाता है. इसलिए ऐसी मान्यता है कि इस दिन इनकी पूजा करने से भगवान श्री हरि विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इसके साथ ही मां लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होती है. 

ये भी पढ़ेंः अक्षय तृतीया पर राशि अनुसार करें इन चीजों की खरीदारी, होगी नौकरी-बिजनेस में बरकत

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news