उमंग सिंघार ने RSS से जोड़ा अधिकारियों का कनेक्शन, BJP MLA बोले-धमकाने की कोशिश न करें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2606898

उमंग सिंघार ने RSS से जोड़ा अधिकारियों का कनेक्शन, BJP MLA बोले-धमकाने की कोशिश न करें

MP Politics: उमंग सिंघार के आरएसएस पर दिए गए बयान पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है. सिंघार ने कटनी में आरएसएस को लेकर बयान दिया था.

मध्य प्रदेश की राजनीतिक खबरें

मध्य प्रदेश में सरकारी अधिकारियों को लेकर भी बीजेपी और कांग्रेस के नेता आमने-सामने नजर आ रहे हैं. कटनी पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकारी अधिकारियों पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पूरा कनेक्शन आरएसएस से जोड़ा तो बीजेपी भी हमलावर हो गई. उमंग सिंघार के बयान पर बीजेपी के फॉयरब्रांड विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है. जिससे यह मामला भी राज्य की सियासत में गर्माता दिख रहा है. 

उमंग सिंघार का बयान 

दरअसल, कटनी पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से जब सरकारी अधिकारियों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा 'जो अधिकारी पार्टी के गुणगान करती है उन्हें तो RSS की चड्डी पहन लेना चाहिए, लेकिन मेरा मानना है कि अधिकारियों को निष्पक्ष भाव से करना चाहिए, क्योंकि आपने इसी शपथ ली थी. वही जनकल्याण शिविर में तो मंत्रियों का कल्याण हो रहा है, उनके यहां से सोना निकल रहा है.' उमंग सिंघार का यह बयान तेजी से वायरल हुआ तो बीजेपी भी एक्टिव हो गई. 

ये भी पढ़ेंः दिग्विजय सिंह ने CM मोहन को लिखा पत्र, MP में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की डिमांड

रामेश्वर शर्मा ने किया पलटवार 

उमंग सिघार के आरएसएस पर दिए बयान पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा 'कांग्रेस के नेताओं को भी संघ की शाखा में आना चाहिए क्योंकि संघ की शाखा से राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण होता है, जो संघ के स्वयंसेवक हो जाते हैं वह राष्ट्र और समाज के प्रति निष्ठावान और वफादार हो जाते हैं, जो अधिकारी और कर्मचारी शाखा जाते हैं वह अपने दायित्व को और निष्ठा व तन्मयता के साथ निभाते हैं. उमंग सिंघार जी भी जानते हैं कि जब देश में कोई विपदा का समय आता है तो स्वयंसेवक अपनी जान जोखिम में डालकर नागरिकों की सेवा करते हैं. कश्मीर में जब बाढ़ आई तो हर हिन्दुस्तानी की रक्षा के लिए आरएसएस का स्वयंसेवक सेना के साथ मिलकर काम कर रहा था.' 

अधिकारियों को डराने का काम न करें 

बीजेपी विधायक ने कहा 'उमंग सिंघार बयानबाजी करके अधिकारियों और कर्मचारियों को डराने व धमकाने की कोशिश न करें, थोड़े गंभीर बनें, क्योंकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारत के स्वाभिमान, राष्ट्रीय चरित और भारतीय गौरव का प्रतीक है, इसलिए जो आरएसएस का स्वयंसेवक बनेगा वह राष्ट्र, समाज और हमारे महापुरुषों के प्रति ज्यादा वफादार होते हैं.' बता दें कि यह मामला अब तूल पकड़ता दिख रहा है. 

दरअसल, सौरभ शर्मा के मामले के बाद से ही कांग्रेस प्रदेश सरकार पर हमलावर बनी हुई है. इससे पहले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने एक टीआई को फोन लगाकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दायर न करने की सलाह दी थी. ऐसे में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को लेकर भी बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने नजर आ रही है. 

ये भी पढ़ेंः इधर सौरभ शर्मा पर फरार, उधर उमंग सिंघार-भूपेंद्र सिंह में खिची तलवारें, फिर आया बड़ा बयान

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news