MP में BJP को फरवरी में मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष ? ये 5 नाम रेस में सबसे आगे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2624983

MP में BJP को फरवरी में मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष ? ये 5 नाम रेस में सबसे आगे

MP BJP New President: मध्य प्रदेश में बीजेपी को फरवरी के महीने में नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है, क्योंकि एमपी में जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां पूरी हो चुकी हैं. 

मध्य प्रदेश की राजनीतिक खबरें

MP BJP Adhyaksh: मध्य प्रदेश बीजेपी को फरवरी में नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है, क्योंकि लंबे मंथन के बाद इंदौर में भी गुरुवार को बीजेपी ने जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान कर दिया है, इस तरह सभी 62 जिलाध्यक्षों का चयन होने के बाद अब बीजेपी में नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर हलचल फिर से शुरू होती दिख रही है, क्योंकि पार्टी के संगठन चुनाव का तीसरा चरण पूरा हो चुका है, ऐसे में अब चौथे चरण में केवल प्रदेश अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया होनी है, बीजेपी ने मध्य प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष के चयन के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पर्यवेक्षक काफी पहले ही नियुक्त कर दिया था, ऐसे में माना जा रहा है कि प्रधान जल्द ही एमपी का दौरा करेंगे और नए अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया शुरू करेंगे. खास बात यह है कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश अध्यक्ष को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन इस रेस में पांच नेताओं के नाम सबसे आगे दिख रहे हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी 15 फरवरी तक मध्य प्रदेश में बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष चुन सकती है.  

फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है प्रक्रिया !

माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए फरवरी के पहले ही हफ्ते में प्रदेश अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया शुरू होगी, क्योंकि जैसे ही चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान का दौरा तय होगा तो यह नए अध्यक्ष की कवायद शुरू होगी. माना जा रहा है कि बीजेपी नए अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया में भी मध्य प्रदेश में जातिगत समीकरणों को भी साधना चाहेगी, नया अध्यक्ष सामान्य, आदिवासी या फिर महिला वर्ग से आ सकता है. क्योंकि विधानसभा चुनाव के बाद सीएम, डिप्टी सीएम और मंत्रियों के चयन में बीजेपी ने जातिगत समीकरणों का पूरा ध्यान रखा था. ऐसे में अब प्रदेश अध्यक्ष के पद के लिए भी बीजेपी यही दांव लगा सकती है. 

मध्य प्रदेश में बीजेपी के कई सीनियर नेता अध्यक्ष पद के दावेदार दिख रहे हैं. हालांकि बीजेपी किसी सीनियर नेता को ही अध्यक्ष बनाती है या फिर किसी नए चेहरे पर दांव लगाती है यह देखना दिलचस्प होगा, लेकिन मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में कई नेताओं को लेकर सियासी कयासबाजी चल रही है. क्योंकि मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का दो साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है, ऐसे में नए अध्यक्ष की रेस में वीडी शर्मा समेत की दावेदार दिख रहे हैं. 

ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी की टीम में इन नेताओं को मिलेगी जगह ? एक OBC तो दूसरे सिंधिया की काट !

नरोत्तम मिश्रा 

मध्य प्रदेश में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष पद की रेस में पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के नाम की चर्चा तेज हैं, बताया जा रहा है कि उन्होंने फिलहाल दिल्ली में डेरा जमा रखा है, जहां वह एक तरफ दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक तरफ वह लगातार प्रचार में जुटे हैं तो दूसरी तरफ उनका फोकस सियासी भी माना जा रहा है. नरोत्तम मिश्रा सवर्ण वर्ग से आते हैं, ऐसे में उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है, क्योंकि लोकसभा चुनाव के दौरान भी वह न्यू ज्वाइनिंग टोली के अध्यक्ष रहे थे, जहां उन्होंने कई नेताओं की बीजेपी में एंट्री कराई थी. नरोत्तम मिश्रा लोकसभा और राज्यसभा चुनाव के दौरान भी मजबूत दावेदार थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला. चुनाव हारने के बाद भी वह प्रदेश की सियासत में एक्टिव हैं और उनकी बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से भी अच्छी ट्यूनिंग मानी जाती है. ऐसे में वह दावेदार दिख रहे हैं. 

फग्गन सिंह कुलस्ते 

पूर्व केंद्रीय मंत्री और आठ बार के बीजेपी के सीनियर नेता फग्गन सिंह कुलस्ते भी इस बार मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. क्योंकि सीनियर सांसद होने के बाद भी उन्हें इस बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली थी, मध्य प्रदेश में लंबे समय से बीजेपी में आदिवासी वर्ग से प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग उठती रही है, ऐसे में नए अध्यक्ष को लेकर आदिवासी वर्ग से फग्गन सिंह कुलस्ते का नाम सामने आ सकता है. क्योंकि मध्य प्रदेश में आदिवासी वर्ग की भूमिका सरकार बनाने से लेकर संगठन तक में अहम होती है. ऐसे में बीजेपी यह प्रयोग कर सकती है. 

वीडी शर्मा और रामेश्वर शर्मा 

बीजेपी के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में फिलहाल दावेदार बने हुए हैं, क्योंकि उनके कार्यकाल में 2023 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था, ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी फिर से उनके नाम पर ही सहमति बना सकती है. वहीं भोपाल हुजूर विधानसभा सीट से तीसरी बार विधायक बने रामेश्वर शर्मा भी प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में शामिल है, माना जा रहा है कि रामेश्वर शर्मा संघ के बेग्राउंड से आते हैं जबकि हिंदुत्व को लेकर भी मुखर रहते हैं, शर्मा मंत्रीपद के भी दावेदार थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला, ऐसे में नए चेहरे के तौर पर उनका नाम भी आगे बढ़ा सकती है. 

ये भी पढ़ेंः इंदौर में लंबे इंतजार के बाद BJP के जिलाध्यक्षों की घोषणा, जानिए किसे मिली कमान

अरविंद भदौरिया 

पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया के नाम की चर्चा भी इस रेस में तेजी से चल रही है. क्योंकि भदौरिया को संगठन का आदमी माना जाता है,  भदोरिया को संगठन का कुशल रणनीतिकार माना जाता है, वह कई बार पार्टी के लिए अहम भूमिका निभा चुके हैं, 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन माना जा रहा है कि बीजेपी उन्हें फिर से एक्टिव करना चाहती है. क्योंकि भदौरिया भी चुनाव हारने के बाद फिलहाल किसी नई जिम्मेदारी की तलाश में हैं. 

सुमेर सिंह सोलंकी 

बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी के नाम की चर्चा भी मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए तेजी से चल रही है. सोलंकी संघ के बेग्राउंड से आते हैं, उनके फेवर में दो बातें सबसे ज्यादा दिख रही है, पहला वह आदिवासी वर्ग के युवा चेहरे हैं, दूसरा संघ के बेग्राउंड और मालवा क्षेत्र से आते हैं, इसके अलावा सोलंकी के नाम की चर्चा कई बार दूसरे पदों के लिए भी चल चुकी है. ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी सोलंकी पर दांव लगा सकती है. हालांकि यह सब अभी अटकलबाजी है. 

इसके अलावा बैतूल के विधायक हेमंत खंडेलवाल, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह, बीजेपी अनुसूचित जाति वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, भोपाल से पार्टी सांसद आलोक शर्मा का नाम भी रेस में शामिल है, इसके अलावा बीजेपी अपने राजनीतिक सरप्राइज के लिए भी जानी जाती है, जिसमें कोई नया चेहरा सामने आ सकता है. माना जा रहा है कि 15 फरवरी तक मध्य प्रदेश में नए अध्यक्ष की ताजपोशी हो सकती है. 

ये भी पढ़ेंः MP के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! मोहन सरकार खाते में डालने जा रही 10 हजार रुपये...

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news